35 साल बाद शास्त्री नगर में चला बुलडोजर,टैंट माफिया ने भी समेटा अपना बोरिया बिस्तर, लोगो मे आक्रोश
– टाइगर कमांड
दिल्ली : वार्ड 70 शास्त्री नगर में 35 साल बाद बुलडोजर चला है। जबकि 35 साल पूर्व बुलडोजर को पूर्व केंद्रीय मंत्री जगदीश टाइटलर ने जनता के साथ मिलकर वापिस करा दिया था। लेकिन इस बार तो खुद निगम पार्षद ही मौके पर मौजूद नही थे। जबकि सभी को पता था। की आज नोटिस की अंतिम तिथि थी। उसके बाद भी पार्षद MCD चले गए भले ही MCD का काम जरूरी था। लेकिन जनता के काम ज्यादा जरूरी ये हो सकता था। वो भी तब जब जनता के लिए आप बहुत कुछ करने का वादा करते थे। बरहाल आज MCD के बुलडोजर ने हौजरी मार्किट, एल ब्लॉक के कुछ हिस्से और ई ब्लॉक के कुछ हिस्सों तक अवैध पक्के स्थायी अतिक्रमण ध्वस्त किये। जिसको लेकर एल टू में टैंट माफिया ने भी अपना बोरिया बिस्तर समेट लिया है। ये टैंट माफिया पार्षद मनोज़ जिंदल का खास चरण वंदक माना जाता है। जबकी इस कर्यवाही को लेकर जनता में आक्रोश देखा गया।
बाल बाल बच गया कथित अखबार वाले का 15 फुट का स्थायी अवैध चबुतरा…
जबकि इस कार्यवाही में एक कथित अखबार वाले का एल ब्लॉक में MCD की जमीन पर किया गया 15 फ़ीट का अवैध स्थायी अतिक्रमण बाल बाल बच गया। जिसको लेकर चर्चा थी कि MCD के इस वार्ड के जेई और मेट ने पैसे लेकर इस अतिक्रमण को छोड़ा है।
previous post