कब बनेगी टूटी सड़के कब हटेंगे नाजायज अवैध कब्जे, निगम पार्षद जी पूछ रही है जनता…
– टाइगर कमांड
दिल्ली : निगम पार्षदों को जीते हुए अब 10 दिन से भी ज्यादा हो गए है। जबकि केजरीवाल ने अपने पार्षदों को निगम की पहली बैठक होने से पूर्व ही सभी को काम पर लगा दिया है। जबकि कई क्षेत्रों में अभी निगम पार्षद अपने स्वागत सत्कारो की खुमारी से बाहर ही नही आये है। वार्ड 70 शास्त्री नगर में भी नागरिक जगह जगह से टूट चुकी सड़को ऊंचे नीचे मेनहोलो से परेशान हो चुके है। इसको लेकर नागरिक अब सदर विधायक के कार्यालय में दस्तक दे रहे है। बरहाल सदर विधायक ने लोगों को बताया है कि वो जल्दी ही निगम के अधिकारियों की बैठक ले कर इन समस्याओं के निराकरण के लिए प्रयास करेंगे। जबकि क्षेत्र की जनता के नए निगम पार्षद अभी तक अपने स्वागत सत्कारो में ही व्यस्त नज़र आ रहे है। जनता ने बहुत ही उम्मीदों से नए निगम पार्षद को चुना है। अब देखना यह है कि शास्त्री नगर की टूट चुकी सड़को, गड्डों में सड़कों और बदहाल होते निगम के पार्कों की दशा, फैलते अतिक्रमण की दशा कब तक सुधरती है।