नोएडा में पंखा ठीक करने बुलाये गए लोगो ने कर दिया बलात्कर,2 गिरफ्तार
– नोएडा पुलिस ने युवती से दुष्कर्म करने वाले 02 अभियुक्त किये गिरफ्तार
– टाइगर कमांड
गौतमबुद्ध नगर: नोएडा पुलिस द्वारा युवती से दुष्कर्म करने वाले 02 अभियुक्त 1.अनुराग शास्त्री पुत्र स्व0 सूरज शास्त्री निवासी सदरपुर, सेक्टर-45, थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्धनगर व 2.रामानन्द पुत्र स्व0 मथुरा प्रसाद निवासी सदरपुर, सेक्टर-45, थाना सेक्टर-39, नोएडा मूल पता ग्राम डावला, बिहार थाना पाटन, जिला सीकर (राजस्थान) को सेक्टर-37 चौराहे से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों को वादिया द्वारा अपने कमरे पर पंखा ठीक करने हेतु बुलाया गया था जिसपर अभियुक्त रामानन्द द्वारा वादिया का मुह पकड लेना और अभियुक्त अनुराग द्वारा वादिया के साथ दुष्कर्म करना।
*अभियुक्त का विवरणः*
1.अनुराग शास्त्री पुत्र स्व0 सूरज शास्त्री निवासी सदरपुर, सेक्टर-45, थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्धनगर
2.रामानन्द पुत्र स्व0 मथुरा प्रसाद निवासी सदरपुर, सेक्टर-45, थाना सेक्टर-39, नोएडा मूल पता ग्राम डावला, बिहार थाना पाटन, जिला सीकर (राजस्थान)।
*पंजीकृत अभियोग का विवरणः*
मुअ0सं0 480/22 धारा 376 डी भादवि थाना सेक्टर-39, नोएडा।