दिल्लीशिक्षण

केजरीवाल सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट बिजनेस ब्लास्टर 3 लाख बच्चों के 51 हजार से ज्यादा बिजनेस आइडिया के साथ लॉन्च

केजरीवाल सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट बिजनेस ब्लास्टर 3 लाख बच्चों के 51 हजार से ज्यादा बिजनेस आइडिया के साथ लांच, उद्योगपतियों के सामने बच्चों ने रखा बिजनेस प्लान*
– *केजरीवाल सरकार के स्कूलों बच्चों के बिजनेस आइडिया से खासे प्रभावित हुए उद्योगपति, बच्चों के प्लान पर तत्काल किया इनवेस्ट*
– *उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में दुनिया के नामी इनवेस्टर्स ने की बिजनेस ब्लास्ट प्रोग्राम की जमकर तारीफ, लांच का हुआ सीधा प्रसारण, जुड़े लाखों लोग*
*रविवार को लांच के दौरान अर्बन कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ अभिराज सिंह बहल और शीरोज की फाउंडर सायरी चहल मौजूद रहीं*
*हर रविवार शाम सात बजे दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले भविष्य के एंत्रप्रेन्योरर्स प्रसिद्ध उद्यमियों के सामने प्रेजेंट करेंगे अपने सुपरहिट बिज़नेस आइडियाज*
*बिज़नेस ब्लास्टर्स स्टूडेंट्स के बिज़नेस आइडियाज का लॉन्चपैड, भविष्य में भारत को विकसित देश बनाने व हमारी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में निभाएगा भूमिका: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया*
*दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे जॉब सीकर्स के बजाय बनेंगे जॉब प्रोवाइडर्स: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया*
, नई दिल्ली : दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बच्चों का दुनिया का सबसे बड़ा स्टार्ट अप इवेंट लॉन्च, बच्चों ने आंत्रप्रेन्यूर के सामने अपने बिजनेस का प्लान रखा। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में इन्वेस्टर ने बच्चों के प्लान की सराहना की। साथ ही इन उद्यमियों ने बच्चों के बिजनेस में इन्वेस्ट भी किया।दुनिया के सबसे बड़े स्टार्टअप प्रोग्राम के इस इवेंट का देश के महत्वपूर्ण  टीवी चैनलों पर लाइव प्रसारण हुआ, इस दौरान लाखों लोग ऑनलाइन भी जुड़े। अगले 7 सप्ताह तक दिल्ली के स्कूलों के बच्चे आंत्रप्रेन्यूर के सामने अपना बिजनेस प्लान रखेंगे जिसका देश के महत्वपूर्ण टीवी चैनलों  पर  इसका प्रसारण किया जाएगा। 3 लाख बच्चों के 51,000+ बिज़नेस आइडियाज और 60 करोड़ रूपये की सीड मनी के साथ विश्व का सबसे बड़े स्टार्टअप प्रोग्राम बिज़नेस ब्लास्टर्स का टीवी पर होगा प्रसारण। ये प्रसारण हर रविवार शाम सात बजे किया जाएगा। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले भविष्य के एंत्रप्रेन्योरर्स प्रसिद्ध उद्यमियों के सामने प्रेजेंट करेंगे अपने सुपरहिट बिज़नेस आइडियाज। इस मौके पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिज़नेस ब्लास्टर्स स्टूडेंट्स के बिज़नेस आइडियाज का लॉन्चपैड है। ये भविष्य में भारत को विकसित देश बनाने व हमारी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगा ।  ये प्रोग्राम दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे को जॉब सीकर्स के बजाय जॉब प्रोवाइडर्स बनाएगा।
 ये प्रोग्राम दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 11वीं-12वीं क्लास में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को निवेशको के सामने अपने प्रोजेक्ट्स को प्रस्तुत करने और उन्हें अगले स्तर पर ले जाने के लिए इनवेस्टमेंट प्राप्त करने का अवसर देगा। ये इवेंट स्टूडेंट्स के उन शानदार बिज़नेस आइडियाज का गवाह बनेगा जिन्हें 3 लाख स्टूडेंट्स के 51,000 आइडियाज में से चुना गया है|
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि “3 लाख स्टूडेंट्स के 51,000+ बिज़नेस आइडियाज और सीड मनी के रूप में 60 करोड़ रुपये के साथ बिजनेस ब्लास्टर्स दुनिया का सबसे बड़ा स्टार्ट-अप प्रोग्राम है। उन्होंने कहा कि यह प्रोग्राम शिक्षा क्रांति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जिसे हम दिल्ली और पूरे भारत में लाना चाहते हैं। ये इवेंट स्टूडेंट्स के बिज़नेस आइडियाज के लिए लॉन्चपैड के रूप में है और उनमें आत्मविश्वास के साथ-साथ प्रॉब्लम सोल्विंग माइंडसेट विकसित कर रहा है| जिससे भविष्य में भारत को विकसित देश बनाने में मदद करेगा और हमारी अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाएगा|
इवेंट के बाद श्री सिसोदिया ने कहा कि स्टूडेंट्स को अपने इनोवेटिव आइडियाज को प्रेजेंट करते हुए देखना उत्साहजनक था| मुझे उम्मीद है कि ये आइडियाज बड़े पैमाने पर सामाजिक प्रभाव लाने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने कहा कि 11-12वीं क्लास  के स्टूडेंट्स के लिए शुरू किया गया ये प्रोग्राम देश की प्रगति का आधार बनेगा। इससे बच्चे नौकरी के पीछे नहीं भागेंगे, बल्कि इन बच्चों को नौकरियां देने के लिए कंपनियां लाइन में लगी होगी|’
रविवार को प्रमुख टीवी चैनलों पर प्रसारित होने वाले इस इवेंट में तीन टीमें एक-दूसरे से कम्पटीशन कर रही थीं। और ये तीनों टीम अर्बन कंपनी के को फाउंडर और सीईओ अभिराज सिंह बहल और शीरोज की फाउंडर  सायरी चहल के सामने अपने प्लान को प्रस्तुत किया। इस दौरान दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे।
*स्पीकस्टर्स की टीम को मिले 80 हजार रुपए*
यश के नेतृत्व वाली पहली टीम ने अपने बिज़नेस आईडिया “स्पीकस्टर्स” को जजों के सामने रखा|  स्पीकस्टर्स- उच्च गुणवत्ता, कम लागत और हाई परफॉरमेंस वाले ब्लूटूथ स्पीकर बेचते है। यश ने बताया की स्पीकस्टर्स की हमारा आईडिया कोरोना के दौरान आया जब हम अपने फोन पर अपनी ऑनलाइन क्लास लेते थे और टीचर्स की आवाज ठीक ढंग से नहीं सुन पाते थे। तब हमने ये स्पीकर्स तैयार किए। हमने 6 महीने की वारंटी के साथ अपने स्पीकर की कीमत 299 रुपये रखी है। मेरी टीम न केवल प्रोडक्ट डेवलपमेंट पर बल्कि उसके मार्केटिंग पर भी काम कर रही है। ईएमसी के  बिज़नेस मेंटरों ने हमें यह सीखने में मदद की कि बिज़नेस चलाने के लिए फाइनेंसियल और मैनेजमेंट संबंधित पहलुओं को कैसे प्रबंधित किया जाए और हमने ऐसा किया भी जिससे हमें अच्छे परिणाम मिले। उन्होंने हमारी कम्युनिकेशन को बेहतर करने का काम किया| इस बिजनेस आइडिया को कुल 80 हजार रूपए मिले।
*हेबी नेचुरल को मिले 60 हजार*
एक दूसरा आईडिया “हेबी कम्पोस्ट” हर्ष ने प्रेजेंट किया जो कल्याणपुरी के एक मध्यमवर्गीय परिवार से है। चूंकि हर्ष की एंत्रप्रेन्योरशिप और पर्यावरणवाद में गहरी रुचि है, इसलिए उन्होंने दोनों का आपस में जोड़ दिया और हेबी कम्पोस्ट की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य उच्च गुणवत्ता वाली खाद बनाकर विश्व को पर्यावरण के अनुकूल बनाना है। उन्होंने कहा कि “ईएमसी ने मुझमें अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने की रुचि जगाई है जिसके बहुत सारे लाभ हैं। इसने मुझे एक लीडर बनने और अपनी टीम को गाइड करने और मुनाफा कमाने का मौका दिया है। और आज मेरे लिए ये बड़ी बात है कि मैं अपने आईडिया को डिप्टी सीएम व बड़े-बड़े एंत्रप्रेन्योरर्स के सामने रख रहा हूँ| हेबी नेचुरल की टीम को 60 हजार रूपये मिले।
*डिवाइन क्रिएशन की टीम को मिले 50 हजार और 75 हजार का पेंटिंग का ऑर्डर*
तीसरा बिज़नेस आईडिया 16 वर्षीय कॉंफिडेंट और डायनामिक स्टूडेंट दिव्यांशी ने प्रेजेंट किया , जो अपने साथी मिन्नी के साथ ‘डिवाइन क्रिएशन्स’ चला रही है। दिव्यांशी अपनी मां के आर्टिस्टिक स्किल्स से प्रेरित थी और अब ‘डिवाइन क्रिएशन्स’ के सोशल मीडिया पेज के माध्यम से खुद कलाकृतियाँ पेंट कर उन्हें बेचती है। बातचीत के दौरान दिव्यांशी ने कहा कि “कौन जानता था कि हम इस तरह से व्यापार कर सकते हैं वह कर सकते हैं? हमें 2,000 रुपये की सीड मनी दी गई थी और अपनी पेंटिंग्स से हम अबतक 30,000 रुपये का प्रॉफिट कमाने में सफल रहे है| बिजनेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम ने हमें वह चीजें सिखाई हैं जो शायद हम कॉलेज के बाद सीखते हैं। हमने जो सीखा उसमें लोगों के साथ कम्युनिकेशन कैसे करें, कस्टमर मैनेजमेंट, वैल्यू ऑफ़ मनी और सबसे महत्वपूर्ण टाइम मैनेजमेंट शामिल है। हमें अक्सर इस सवाल का सामना करना पड़ता है कि हम पढ़ाई का मैनेजमेंट कैसे कर रहे हैं लेकिन इस प्रोग्राम के साथ हमें जो मेंटरिंग मिली है, उसने हमें स्किल्ड बना दिया है और हम अपने समय को अपनी पढ़ाई और ‘डिवाइन क्रिएशन्स’ को चलाने के बीच स्मार्टली मैनेज कर लेते है|” इस टीम को 50 हजार रूपए की सहायता के साथ 75 हजार रुपए का ऑर्डर भी मिल गया।
बिजनेस ब्लास्टर्स 11वीं-12वीं कक्षा के लिए एंत्रप्रेन्योरशिप माइंडसेट करिकुलम (EMC) का एक प्रैक्टिकल कॉम्पोनेन्ट है और इससे दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स में टीम वर्क, लीडरशिप, ब्रेन-स्टोर्मिंग, क्रिटिकल-थिंकिंग स्किल्स विकसित करने  के साथ-साथ सामाजिक चुनौतियों व व्यावसायिक अवसरों की पहचान करने, व्यावसायिक योजनाएँ तैयार करने और अपने आस पास उन विचारों को लागू करने का अनुभव प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस प्रोग्राम के तहत सभी भाग लेने वाले स्टूडेंट्स को 2,000-2,000 रूपये की सीडमनी दी जाती है| स्टूडेंट्स, इंडिविजुअल या टीम्स में इस सीड मनी का उपयोग खुद का एंटरप्राइज शुरू कर प्रॉफिट कमाने या सोशल इम्पैक्ट पैदा करने के लिए करते है| प्रोग्राम के तहत जिन स्टूडेंट्स के आइडियाज को शॉर्टलिस्ट किया जाता है, उन्हें अर्बन कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ- अभिराज सिंह भाल,  चायोस के फाउंडर- नितिन सलूजा और शीरोज़ की सीईओ व फाउंडर सैरी चहल सहित अन्य प्रसिद्ध एंत्रप्रेन्योरर्स व उद्यमियों के बीच अपने आईडिया को शेयर करने का मौका मिलता है|

Related posts

पॉलिसी बाजार का प्रतिनिधी बनकर, कार इन्शोरेन्स करने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाला गिरफ्तार

Tiger Command

कमल किशोर को महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान

Tiger Command

शास्त्री नगर के युवक द्वारा जिस तरीके से महिपालपुर में किया गया बलात्कर कांड उसी की तर्ज पर पीतमपुरा में भी हुआ महिला के साथ दुष्कर्म

Tiger Command

Leave a Comment