निगम पार्षद बबिता शर्मा ने शिवानी प्रोपर्टी वाली गली में पानी की लाइन और सड़क निर्माण का किया उदघाटन
– टाइगर कमांड
शास्त्री नगर : वार्ड 79 की निगम पार्षद बबिता शर्मा ने लगातार कई ब्लॉकों में पानी की नई लाइनों और सड़को के उद्घाटन के बाद आज शास्त्री नगर वार्ड में शिवानी प्रोपर्टी वाली गली में पानी की नई लाइन और सड़क के निर्माण के लिए उद्घाटन किया। यहाँ बी ब्लॉक स्तिथ शिवानी प्रोपर्टी वाली गली में अब पानी की नई लाइन और उसके बाद सड़क बनेगी। आज इस उद्घाटन के अवसर में गली के सैकड़ों नागरिकों के द्वारा इस कार्य का उद्घटान कराया गया।