एस्ट्रोलोजीदिल्लीधर्म

अयोध्या तीर्थ जाने के लिए शास्त्री नगर निगम पार्षद के यहाँ निःशुल्क पंजीकरण शुरू, लोग उठा रहे लाभ

अयोध्या तीर्थ जाने के लिए शास्त्री नगर निगम पार्षद के यहाँ निःशुल्क पंजीकरण शुरू, लोग उठा रहे लाभ
– योगेश भारद्वाज
दिल्ली : केजरीवाल सरकार ने नववर्ष पर दिल्ली के बुजुर्गों को एक बड़ा तोहफा दिया है। अब दिल्ली के बुजुर्ग करतारपुर साहिब और वेलंकन्नी की भी तीर्थ यात्रा कर सकेंगे और यह यात्रा जनवरी 2022 में शुरू होगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आदेश पर राजस्व विभाग ने करतारपुर और वेलंकन्नी तीर्थ स्थल को मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की सूची में शमिल कर लिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की घोषणा के बाद राजस्व विभाग ने करतारपुर साहिब और वेलंकन्नी तीर्थ स्थलों की यात्रा के लिए प्लान बना लिया है। दिल्ली से करतारपुर के लिए डीलक्स एसी बस से यात्रियों का पहला जत्था 05 जनवरी को रवाना होगा और वेलंकन्नी के लिए यात्रियों को लेकर पहली ट्रेन 07 जनवरी 2022 को रवाना होगी। वहीं, अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए दिल्ली से आगामी 03 दिसंबर को तीर्थ यात्रियों को लेकर पहली ट्रेन रवाना होगी। राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने आज उच्च स्तरीय बैठक कर मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसको लेकर शास्त्री नगर के बुजुर्गों की सुविधा के लिए निगम पार्षद बबिता शर्मा के कार्यालय पर निःशुल्क पंजीकरण भी शुरू हो गए है। जिसमे आकर बुजुर्ग पंजीकरण कराकर यह लाभ उठा सकते है।
*योजना के तहत मार्ग*

1.दिल्ली-अमृतसर-वाघा बॉर्डर-आनंदपुर साहिब-दिल्ली
2.दिल्ली-अजमेर-पुष्कर-दिल्ली
3.दिल्ली-रामेश्वरम-मदुरै-दिल्ली
4.दिल्ली-जगन्नाथ पुरी-कोणार्क-भुवनेश्वर-दिल्ली
5.दिल्ली-वैष्णो देवी-जम्मू-दिल्ली
6.दिल्ली-तिरुपति बालाजी-दिल्ली
7.दिल्ली-मथुरा-वृंदावन-आगरा-फतेहपुर सीकरी-दिल्ली
8.दिल्ली-हरिद्वार-ऋषिकेश-नीलकंठ-दिल्ली
9.दिल्ली-द्वारिकाधीश-सोमनाथ-दिल्ली
10.दिल्ली-शिरडी-शनि शिंगलापुर-त्र्यंबकेश्वर-दिल्ली
11.दिल्ली-उज्जैन-ओंकारेश्वर-दिल्ली
12.दिल्ली-गया-वाराणसी-दिल्ली
13.नई दिल्ली-अयोध्या-नई दिल्ली
14.दिल्ली-वेलंकन्नी-दिल्ली
15.दिल्ली-करतारपुर साहिब-दिल्ली

*कौन कर सकता है आवेदन?*

कोई भी व्यक्ति जो दिल्ली का निवासी है और 60 वर्ष या उससे अधिक आयु का है, वह इस योजना (एमएमटीवाई) के तहत आवेदन कर सकता है। साथ ही, 21 वर्ष से अधिक आयु का एक अटेंडेंट भी वरिष्ठ नागरिक अपने के साथ लेकर जा सकते हैं। पात्रता की शर्तों को पूरा करने वाला कोई भी व्यक्ति अपने जीवनकाल में केवल एक बार ही इस योजना का लाभ उठा सकता है।

*आवेदन कहां करें?*

योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए दिल्ली सरकार के ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर आवेदन जमा किया जा सकता है। लाभार्थियों को एसी थ्री टियर और डीलक्स एसी बसों में यात्रा करने की सुविधा दी जाएगी, बशर्ते कि इसकी उपलब्धता हो। साथ ही, यात्रियों को एसी होटल में ठहराया भी जाता है।

Related posts

ऊंची दुकान सड़को पर सामान, MCD अनजान, शास्त्री नगर जुराब मार्किट से लेकर ई टू सब्जी मार्केट की सड़कों पर पक्के स्थायी अतिक्रमण

Tiger Command

IPS के बाद अब 20 थानों के SHO सहित 39 इंस्पेक्टर ट्रांसफर, 9 में 4 महिला SHO भी हटाई!

Tiger Command

दिल्ली जीएसटी संशोधन विधेयक 2021 से व्यापारियों को मिलेगी राहत,अब कंपल्सरी ऑडिट व रिकॉन्सिलिएशन ऑफ स्टेटमेंट देना ज़रूरी नहीं

Tiger Command

Leave a Comment