रोटरी क्लब ने निकाली पोलियो जागरूकता रैली
– रूपकिशोर राजपूत
विगत कई वर्षों से रोटरी ने पोलियो उन्मूलन अभियान चला रखा है और इसी कारण से भारत सहित विश्व के सभी देशों मे पोलियो का पूर्णतः उन्मूलन हो सका है। विश्व में केवल पाकिस्तान व अफ़ग़ानिस्तान में ही पोलियो के केस बचें है। आगामी कुछ वर्षों में वह भी पोलियो मुक्त राष्ट्र घोषित हो जायेगें।
इसी के तहत प्रत्येक वर्ष “24 अक्टूबर” को रोटरी द्वारा “विश्व पोलियो दिवस” मनाया जाता है।
इस उपलक्ष्य में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वारा हर जिले में सभी क्लबों के संयुक्त पोलियो जागरूकता रैली निकालने का निश्चय किया है *।अलीगढ़ में रैली का दायित्व रोटरी क्लब अलीगढ़ पर्ल को दिया गया है। विशाल वाहन रैली गॉधी पार्क से प्रातः 8 बजे सुस्सजित बैटरी रिक्शा, स्कूटर, कार आदि के द्वारा शहर व सिविल लाइन के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए गॉधी पार्क पर समाप्त करी गयी। * रैली के माध्यम से पोलियो के प्रति जागरूक रहने का संदेश देने का प्रयास करा गया।
रैली का उद्घाटन मंण्डलाध्यक्ष रो मुकेश सिंघल, मंण्डल ट्रेनर रो अरून जैन व RAF कम्मानडैन्ट अजय शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से गॉधी पार्क से करा गया। उक्त रैली में अलीगढ़ के सभी रोटरी क्लबों व सासनी के क्लब के रोटेरियन्स ने बहुत अधिक संख्या में सम्मिलित होकर रैली को सफल बनाया। रैली का संचालन अतुल अग्रवाल, विमल वाष्णैय, नितिन स्वरूप, विपिन गुप्ता, मनोज जादोन ने करा। रैली को सफल बनाने में अखिल अग्रवाल, योगेश गोयल, अजय बंसल, हरवंश सहाय, विनोद वाष्णैय, नीरेद्र शर्मा, सुनील कुमार, सुमित अग्रवाल, राजेंश कुमार, प्रदीप कोड़िया, अनुप गुप्ता, तपेश पंवार, अनुराग गुप्ता, कृष्ण कुमार, विनीत शर्मा, चंद्रेश कुमार, मुकेश अग्रवाल, मनीष मित्तल, योगेश सिंह, निर्देश कुमार, नवनीत वाष्णैय, संजय अग्रवाल, कमल कांत, प्रह्लाद अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, विपुल गुप्ता, नितिन वाष्णैय, सुनील वाष्णैय, मनीष गुप्ता, मुकेश गुप्ता, राहुल अग्रवाल, हर्षित, शशि पंवार, अंजू अग्रवाल, आलोक चतुर्वेदी, तरून सक्सेना, सिमसिम गुप्ता, अमित सिंहल आदि का विशेष सहयोग रहा।