लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला अलीगढ में करेगे वैश्य महाकुंभ को संबोधित
– अलीगढ में माहेश्वरी सभा और संसद ट्रेडर्स की मीटिंग में भी लेगें भाग
– योगेश भारद्वाज
नई दिल्ली / अलीगढ : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कल 7 फरवरी को अलीगढ में कई कार्यकर्मो में शिरकत करेंगे वे जहाँ वे अखिल भारतीय वैश्य परिषद् द्वारा आयोजित वैश्य महाकुंभ में मुख्य अतिथि होंगे। तो वही दूसरी और वह माहेश्वरी सभा के साथ सांसदों और व्यापारियों की मीटिंग में भी भाग लेंगे।