बिहार में बीपीए गठबंधन की बनेगी सरकार,जुमलेबाज और महाठग बंधन से मिलेगी मुक्ति : आसिफ
नई दिल्ली : ऑल इंडिया माइनॉरिटी फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस एम आसिफ ने कहा बिहार में
अपराधियों के साथ कोरोना व बाढ़ की स्थिति काफी भयावह है। बाढ़ व कोरोना को काबू में लाने के लिए बिहार सरकार पूरी तरह फेल है। रोजगार व उद्योग धंधे पूरी तरह से चौपट है। अपराधी बेखौफ घूम रहे है। जुमले बाज़ सरकार जनता के हित के बजाय चुनाव कराने पर तुली हुई है। महागठबंधन सो रहा है वो सिर्फ चुनाव पर ही नज़र आता है। ऐसे में अब बिहार को बिहार प्रगतिशील गठबंधन बीपीए ही सर्वप्रिय सरकार दे सकता है। जो लोगो को भाई भतीजवाद,बेरोजगार, भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाएगा। आसिफ ने कहा कि यह बहुत ही हैरान करने वाली बात है। कि बिहार में उर्दू भाषा वहां की गंगा जमुनी तहजीब रही और नीतीश सरकार ने आज तक इस भाषा के लिए कुछ भी नहीं किया। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार में तालीम के लिए मदरसों के साथ सौतेला व्यवहार किया और मदरसों की हालत बिहार में खराब हो गई। लेकिन बीपीए गठबंधन मदरसों का विकास कराएगा। आसिफ ने कहा कि बिहार में
कर्मचारियों को जबरन रिटायरमेंट देने का काला कानून लाया जा रहा है। नियोजित शिक्षकों के अधिकार का हनन कर उन्हें जबरन सेवाशर्त दे दिया गया। कोर्ट के दबाव में ईपीएफ दिया भी गया तो ग्रोस सैलेरी में कटौती कर ली गई। किसानों को फसल का उचित मूल्य नहीं दिया गया। सभी वर्गों में डबल इंजन की सरकार के प्रति गुस्सा है।इनका राज़ खुल गया है पिछले विधानसभा चुनाव में घोषणा करके गायब हुए प्रधानमंत्री जी पिछला कोई वादा तो पुरा किये नहीं। फिर विधानसभा चुनाव आते ही प्रधानमंत्री का बिहार प्रेम जाग गया है। बिहारी भोले जरूर होते हैं बेवकूफ नहीं इस बार डबल इंजन की सरकार की पोल खुल चुकी है। जिसका नतीजा विधानसभा चुनाव के परिणाम से पता चल जाएगा। बीपीए गठबंधन पुर्ण बहुमत से सरकार बनाने में कामयाब होगी।
उन्होंने कहा कि बीपीए ने आगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुए सभी तरह के अभियान की शुरुआत कर दी है। उन्होंने कहा कि सूबे में बाढ़ से करोड़ों की फसल क्षति हुई है। जिससे किसान बर्बाद हो रहे हैं। लेकिन सरकार अभी तक किसानों के खाते में अनुदान की राशि नहीं भेज सकी है। पहले से ही नोटबंदी और जीएसटी से अर्थ व्यवस्था चौपट है। उन्होंने कहा कि बीपीए गठबंधन की सरकार आते ही किसानों के दिन बदल जायेगे उनका सारा कर्ज माफ किया जाएगा।