16 सितंबर को वंदेभारत का बनेगा विश्व रिकॉर्ड,पीएम मोदी करेगे उदघाटन
दुनिया की पहली 20 डिब्बो वाली मोटराइज्ड ट्रेन बनेगी
दिल्ली (योगेश भारद्वाज) भारतीय रेल में एक नया अध्याय और जुड़ने जा रहा है। वंदेभारत ट्रेन अब विश्व मे 20 डिब्बो वाली पहली मोटराइज्ड ट्रेन बनने जा रही है। इसका उदघाटन जिसका उदघाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेगे और अपने उदघाटन के पहले दिन यह गाड़ी वाराणसी से प्रयागराज तक आएगी। 20 डिब्बो वाली यह वंदेभारत गाड़ी विश्व की पहली 20 डिब्बो वाली रेल बनने का गौरव प्राप्त कर लेगी।