Otherअंतरराष्ट्रीयविज्ञान

भोपाल के मेपकास्ट में स्थापित होगा अं​तरिक्ष इंक्युबेशन सेंटर

– चंद्रयान ने पूरा किया सपना : मंत्री सिलावट

भोपाल।(दीपक राय) मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (मेपकास्ट) अंतरिक्ष के क्षेत्र में बड़ी छलांग लगाने वाला है। अब भोपाल में अं​तरिक्ष से संबंधित इंक्युबेशन सेंटर स्थापित किया जाएगा। यह ऐलान परिषद के महानिदेशक डॉक्टर अनिल कोठारी ने राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में किया। कोठारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भारत विश्व में सर्वप्रथम दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचा है।  और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मैपकास्ट ​ने विज्ञान में शोध और नवाचार में काफी तरक्की की है।  आपको बता दें कि मेपकास्ट मध्य प्रदेश ने पूरे प्रदेश में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस का आयोजन 14 से 21 अगस्त तक किया। मेपकास्ट, ने केंद्र सरकार के नेशनल हाइड्रोलॉजी प्रोजेक्ट और म. प्र. शासन के जल संसाधन विभाग द्वारा शहर के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में प्रथम राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस का आयोजन किया था। यहां रिमोट सेंसिंग पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया। देश भर से आए वैज्ञानिकों एवं अभियंताओं ने अंतरिक्ष विज्ञान एवं रिमोट सेंसिंग पर प्रस्तुतिकरण दिया। इस मौके पर डिजिटल वाटर एटलस भी लांच किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि चंद्रयान 3 से भारतीयों का सपना पूर्ण हुआ है। अब देश नई सोच, दृढ़संकल्प और विज़न के साथ आगे बढ़ते हुए पूरे विश्व पटल पर नई ऊंचाइयों को छू रहा है। सेटेलाइट के माध्यम से ही जल संसाधन के कार्य तेज हो रहे हैं।
मिलेगी तकनीकी मदद……
इस अवसर पर एचबीओ के मुख्य अभियंता आदित्य शर्मा ने कहा की वर्तमान में सभी विभाग अंतरिक्ष विज्ञान से जुड़े हैं और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग से स्केल के माध्यम से सरफेस वाटर में कार्य करने में बहुत सहायता प्राप्त हुई है। अनिल सिंह मुख्य अभियंता (बोधी मध्य प्रदेश) ने कहा कि अंतरिक्ष दिवस हम सबके लिए महत्वपूर्ण है और इस दिन हमें कृत संकल्पित होकर नए विजन के साथ आगे बढ़ाने के लिए योजना बनानी होगी।

Related posts

मेहरचंद मार्किट में अब दुकानदार दूसरी मंजिल तक कर सकेंगे निर्माण

Tiger Command

दिल्ली दंगे : पूर्व जजों की रिपोर्ट में पुलिस, सरकार और बिकाऊ मीडिया पर गंभीर सवाल

Tiger Command

TRIFED SPEARHEADING DESIGN INITIATIVES THROUGH COLLABORATIONS

Tiger Command

Leave a Comment