दिल्लीराष्ट्रीय

दिल्ली और गुरुग्राम वालो को 6 महीने मिलने वाली है एक और सौगात

– योगेश भारद्वाज

नई दिल्ली :दिल्ली और गुरुग्राम वालो को 6 महीने मिलने वाली है एक और सौगात और वो है । द्वारका एक्सप्रेस-वे यह प्रोजेक्ट अगले छह महीने के भीतर हर हाल में पूरा हो जाएगा। वैसे लक्ष्य चार महीने के भीतर पूरा करने का रखा गया है। प्रोजेक्ट का गुरुग्राम भाग एक से डेढ़ महीने के भीतर चालू कर दिया जाएगा। इस भाग का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन कुछ कमियां हैं, जिन्हें दूर करने के बाद ही चालू किया जाएगा।यह जानकारी केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में दी। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे निर्माण पूरा होगा वैसे-वैसे एक्सप्रेस-वे के भाग को चालू किया जाएगा। विधिवत उद्घाटन का इंतजार नहीं किया जाएगा।

प्रोजेक्ट का विधिवत शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों कराया जाएगा। निर्माणाधीन एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण करने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बृहस्पतिवार सुबह लगभग 11 बजे खेड़कीदौला टोल प्लाजा के नजदीक बनाए गए फुल क्लोवरलीफ फ्लाईओवर पर पहुंचे। उनके साथ दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह, केंद्रीय योजना, सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राव इंद्रजीत सिंह, दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी और सांसद प्रवेश वर्मा भी थे।

चार भागों में बांटकर होगा निर्माण…

दिल्ली के महिपालपुर में शिवमूर्ति से लेकर गुरुग्राम में खेड़कीदाैला टोल प्लाजा तक द्वारका एक्सप्रेस-वे का निर्माण नौ हजार करोड़ रुपये की लागत से चार भागों में बांटकर किया जा रहा है ताकि किसी भी स्तर पर कमी न

रहे। गुरुग्राम इलाके के दो भागों के निर्माण की जिम्मेदारी एलएंडटी नामक कंपनी के पास है, जबकि दिल्ली इलाके के दोनों पैकेज की जिम्मेदारी जय कुमार इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड नामक कंपनी के पास है।

दिल्ली में पहला पैकेज गुरुग्राम-दिल्ली सीमा से बिजवासन तक लगभग 4.20 किलोमीटर का है। इसके ऊपर 2068 करोड़ रुपये खर्च हाेंगे। दूसरा पैकेज बिजवासन से महिपालपुर में शिवमूर्ति तक 5.90 किलोमीटर का है। इसक 2507 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

गुरुग्राम इलाके में पहला पैकेज खेड़कीदौला टोल प्लाजा के नजदीक से बसई-धनकोट के नजदीक तक लगभग 8.76 किलोमीटर का है। इसके ऊपर 1859 करोड़ रुपये खर्च होंगे। दूसरा पैकेज बसई-धनकोट के नजदीक से गुरुग्राम-दिल्ली सीमा तक लगभग 10.2 किलोमीटर का है। इसके ऊपर 2228 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

एक्सप्रेस-वे का 18.9 किलोमीटर हिस्सा गुरुग्राम में जबकि बाकी 10.1 किलोमीटर हिस्सा दिल्ली में है। 23 किलोमीटर भाग एलिवेटेड और लगभग चार किलोमीटर भूमिगत (टनल) होगा। पालम एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी के लिए 3.6 किलोमीटर लंबी सुरंग बनाई जा रही है। 80 प्रतिशत से अधिक सुरंग का निर्माण हो चुका है। एक्सप्रेस-वे का मुख्य मार्ग आठ लेन का जबकि सर्विस लेन छह-छह लेन का होगा

Related posts

बिन मोर्चो का भाजपा मंडल बना शास्त्री नगर मंडल,लगातार व्हाट्सएप पर इस्तीफों का दौर जारी,जिला नेतृत्व ने लिया संज्ञान

Tiger Command

शास्त्री नगर भाजपा में फूट, एक दूसरे के फोटो लगाने हटाने पर राजनीति,जिला नेतृत्व बेबस

Tiger Command

अखिल भारतीय वैश्य महाकुंभ के लिए अलीगढ़ से अरविंद केजरीवाल को न्यौता

Tiger Command

Leave a Comment