*खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 के सफल आयोजन एवं व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए 18 मई को जनपद में निकाली जाएगी मशाल रैली*
*17 मई की सांय बुलंदशहर के अरनिया बॉर्डर पर रैली का किया जाएगा स्वागत*
अलीगढ़ : खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 के सफल आयोजन के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार के उद््देश्य से मशाल रैली 18 मई को जनपद में निकाली जाएगी। मशाल रैली 17 मई की सायं बुलंदशहर से चलकर अलीगढ़ पहुंचेगी। अलीगढ़ के प्रवेश द्वार अरनिया बॉर्डर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी एवं अन्य खेल प्रेमी मशाल रैली का स्वागत करेंगे। खेलो इंडिया के तहत आयोजित मशाल रैली के आयोजन से खेल प्रेमी गदगद हैं।
मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मशाल रैली के सफल आयोजन के लिए बैठक कर रूपरेखा तय की गई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 17 मई की सायं 08ः00 बजे बुलंदशहर अलीगढ़ बॉर्डर अरनिया पर मशाल रैली का स्वागत किया जाएगा। 18 मई को महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम से प्रातः 08ः00 बजे रैली का शुभारंभ होगा, जो केला नगर चौराहे तक धूमधाम के साथ निकलेगी और वापस स्टेडियम पहुंचेगी। स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही योगा प्रदर्शन और खिलाड़ियों का सम्मान समारोह भी किया जाएगा। संपूर्ण आयोजन के उपरांत रैली जनपद बदायूं के लिए प्रस्थान करेगी। मशाल रैली के सफल आयोजन के लिए सीडीओ आकांक्षा राना ने जिला क्रीड़ा अधिकारी, सीएमओ, जिला विद्यालय निरीक्षक, बीएसए, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर नेहरू युवा केंद्र, पुलिस अधीक्षक यातायात, डीएसओ, डीओ पीआरडी को आवश्यक निर्देश दिए हैं।
बैठक में प्रेसिडेंट ओलंपिक एसोसिएशन रजत गौतम, सचिव मजहर-उल-कमर, उप निदेशक खेल एएमयू अनीसुर्रहमान, प्रॉक्टर प्रो. एस अली समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला क्रीडा अधिकारी राम मिलन द्वारा किया गया