अपराध

बैंक का लोन ना चुकाना पड़े इसलिए रच डाली खुद की गुमशुदगी की साजिश

बैंक का लोन ना चुकाना पड़े इसलिए रच डाली खुद की गुमशुदगी की साजिश

– टाइगर कमांड

(संजीव ठाकुर) बैंक के लोन और सभी कर्जदारों से बचने के लिए एक जनरल स्टोर के सामान की सप्लाई करने वाले संतोष पांडेय खुद की गुमशुदगी की साजिश रची, दरअसल संतोष ने बंथला में अपना मकान बनवाया था और उसके लिए उसने बैंक और कुछ लोगो से 8 लाख से अधिक की राशि कर्ज में ली थी,उसके बाद संतोष उनके रुपये नहीं लौटा पा रहा था। और ऐसे में उसको कर्ज देने वाले सभी लोग उस पर अपनी रकम वापिस लेने का लगातार दबाव भी बना रहे थे। जिस की वजह से संतोष काफी परेशान था। और इसी से बचने के लिए उसने अब खुद के गुमशुदा होने की एक साजिश रची और वह हरिद्वार चला गया, पत्नी ने अपने पति की लोनी बॉर्डर थाने में एक गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने इस मामले की जांच की तब पता चला कि ये सूचना झूठी है, इस मामले में पुलिस ने संतोष पांडेय और उसकी पत्नी प्रीति और उसका भाई रोहित पांडेय और उन्नाव के सदवाड़ा के निवासी साढू़ रविशंकर, और साथ ही साला रजनीश को अब गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें डीसीपी ग्रामीण रवि कुमार ने ये बताया कि राम विहार लोनी के निवासी प्रीति पांडेय ने 14 अप्रैल को लोनी बॉर्डर के थाने में अपने पति संतोष पांडेय की एक गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई थी,डीसीपी ने ये बताया कि इस जांच में ये सामने आया कि संतोष ने अपनी पत्नी प्रीति को अपना फोन भी दे दिया था,और उसको दो दिन बाद पुलिस को देने की भी बात कही। इसके बाद प्रीति ने ऐसा ही किया और उसके बाद वह अपनी बहन के साथ उस मोबाइल को लेकर पुलिस के पास चली गई और ये कहा कि यह मोबाइल हमे किसी झाड़ियों में पड़ा हुआ मिला था जबकि संतोष दूसरे नंबर से भी अपने परिवार के संपर्क में था ये संतोष
इसकी जांच में डीसीपी ने ये बताया कि सभी की कॉल डिटेल के सामने आने के बाद ये आया की संतोष हरिद्वार से ही अपने परिवार के संपर्क में था। साथ ही 14 अप्रैल को भी गुमशुदा संतोष और उसकी पत्नी व रिश्तेदारों से बातचीत करने के भी पक्के सबूत मिले। अब इस जांच के बाद पुलिस संतोष को हरिद्वार से भी बरामद करके लाई और सभी को गिरफ्तार भी कर लिया गया।

Related posts

गुलाबी बाग़ पुलिस का गुड वर्क, किशनगंज से गायब 3 बच्चे सलाम बालक ट्रस्ट ने बचाये, पुलिस ने कहा नही हुआ था अपहरण

Tiger Command

दिल्ली: आज़ाद बाज़ार की दुकानों में आग लगी,तीन बिल्डिंग में आग लगी थी एक गिरी

Tiger Command

कारोबारी से रंगदारी मांगने और साज़िश रचने के आरोप में न्यूज़ 11 चैनल के मालिक अरूप चटर्जी गिरफ्तार, दिल्ली में भी है ऐसा रंगदार कथित पत्रकार

Tiger Command

Leave a Comment