अपराधदिल्ली

क्षेत्र में बढ रही चोरी की घटनाओं को लेकर पंकज राणा मिले SHO सराय रोहिल्ला से

क्षेत्र में बढ रही चोरी की घटनाओं को लेकर पंकज राणा मिले SHO सराय रोहिल्ला से
– संजीव ठाकुर, अपराध संवाददता
दिल्ली : वार्ड 70 शास्त्री नगर सहित सुभद्रा कालोनी,इन्द्रलोक में बढ रही चोरी की घटनाओं को लेकर आज कांग्रेस के वार्ड 70 में रहे पूर्व प्रत्याशी पंकज राणा थाना सराय रोहिल्ला के थाना प्रभारी से क्षेत्रवासियों के साथ मिले। और थाना प्रभारी को क्षेत्र में यकायक बढ रही चोरी की वारदातों पर चिंता जाहिर की और पुलिस से क्षेत्र में पेट्रोलिंग और तेज कराने की मांग की
गौरतलब है कि वार्ड 70 के शास्त्री नगर, सुभद्रा कालोनी क्षेत्र में अचानक चोरी की वारदातों में इजाफा होता जा रहा है। लोगो के कीमती वाहनों को चोर निशाना बना रहे है। जिसमे कल खुद कांग्रेस के पंकज राणा के सुभद्रा कालोनी निवास से ही उनकी खुद की कार चोरी हो गयी। इसको लेकर आज कई वरिष्ठ कांग्रेस जनों और क्षेत्रवासियों के साथ पंकज राणा ने SHO सराय रोहिल्ला से मुलाकात की और क्षेत्र में बढ रही चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने की मांग के साथ पेट्रोलिंग और तेज करने की मांग की। इस अवसर पर तरुण कुमार,ओमवीर गुप्ता, सुनील बाली, कृष्णा मोदी,नीरज गंभीर,वीरेंद्र,विजेंदर, आशु शर्मा, विजय राजपूत सहित कई लोग मौजूद थे

Related posts

भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय पर मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह,जिला चाँदनी चौक भाजपा ने भी लिया भाग

Tiger Command

भू-माफियाओं से परेशान कर्मचारियों ने की शिकायत

Tiger Command

गुलाबी बाग़ वैष्णो मंदिर के फुटपाथ पर लगे अतिक्रमण पर डीसीपी ने लिया खबर का संज्ञान, होगी कार्यवाही

Tiger Command

Leave a Comment