पत्रकारों से बहुत पुराना नाता,बिना अपॉइन्मेंट के मिल सकते है : मल्होत्रा
– राष्ट्रीय मीडिया सेंटर में प्रेस एसोसिएशन के हुई वार्षिक बैठक
– योगेश भारद्वाज
नई दिल्ली : पीआईबी के प्रधान महानिदेशक राजेश मल्होत्रा ने आज प्रेस असोसिएशन की वार्षिक बैठक में कहा कि पत्रकारो से तो उनका पुराना नाता है। और इन्ही पत्रकारों के साथ उन्होंने लंबा समय भी बिताया है। उन्होंने कहा कि आप पत्रकारो को मुझसे मिलने के लिए किसी अपॉइन्मेंट की जरूरत नही है।
आज राष्ट्रीय मीडिया सेंटर रायसीना रोड पर प्रेस असोसिएशन की और से आयोजित इस वार्षिक बैठक में पीआईबी मान्यता प्राप्त पत्रकारों और पीआईबी के वरिष्ठ अधिकारियों का एक गेट टू गेदर हुआ। इसमे पत्रकारों के अलावा पीआईबी के प्रधान महानिदेशक राजेश मल्होत्रा, महानिदेशक योगेश बबेज़ा, अतिरिक्त महानिदेशक प्रज्ञा पालीवाल गोड, नानू भसीन,मट्टू सिंह, एवं आकाश लक्ष्मण,सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।