दिल्लीराष्ट्रीय

पत्रकारों से बहुत पुराना नाता,बिना अपॉइन्मेंट के मिल सकते है : मल्होत्रा

पत्रकारों से बहुत पुराना नाता,बिना अपॉइन्मेंट के मिल सकते है : मल्होत्रा
– राष्ट्रीय मीडिया सेंटर में प्रेस एसोसिएशन के हुई वार्षिक बैठक
– योगेश भारद्वाज
नई दिल्ली : पीआईबी के प्रधान महानिदेशक राजेश मल्होत्रा ने आज प्रेस असोसिएशन की वार्षिक बैठक में कहा कि पत्रकारो से तो उनका पुराना नाता है। और इन्ही पत्रकारों के साथ उन्होंने लंबा समय भी बिताया है। उन्होंने कहा कि आप पत्रकारो को मुझसे मिलने के लिए किसी अपॉइन्मेंट की जरूरत नही है।
आज राष्ट्रीय मीडिया सेंटर रायसीना रोड पर प्रेस असोसिएशन की और से आयोजित इस वार्षिक बैठक में पीआईबी मान्यता प्राप्त पत्रकारों और पीआईबी के वरिष्ठ अधिकारियों का एक गेट टू गेदर हुआ। इसमे पत्रकारों के अलावा पीआईबी के प्रधान महानिदेशक राजेश मल्होत्रा, महानिदेशक योगेश बबेज़ा, अतिरिक्त महानिदेशक प्रज्ञा पालीवाल गोड, नानू भसीन,मट्टू सिंह, एवं आकाश लक्ष्मण,सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

कल ईवीएम में कैद हो जाएगी उम्मीदवारों की किस्मत,7 को खुलेगा राजयोग

Tiger Command

अन्नू अरोड़ा चेरिटेबिल ट्रस्ट ने छात्रा को दी पाठ्य पुस्तके और शिक्षा सामग्री

Tiger Command

एमसीडी भ्रष्टाचार के खिलाफ आप ने कि शास्त्री नगर में मोहल्ला सभा

Tiger Command

Leave a Comment