आतिथ्य सत्कार का पर्याय हैं होटल:राजवीर सिंह ‘ राजू भैया ‘
– राधा कृष्ण संग जमकर हुई फूलों की होली
– सिटी सेंटर मे हुआ होटल एसोसिशन का होली मिलन
– टाइगर कमांड
अलीगढ़। देश व प्रदेश में आतिथ्य सत्कार का पर्याय बने हुए हैं होटल, इनका पर्यटन उद्योग में अहम स्थान है।उक्त विचार अलीगढ़ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के संरक्षक और एटा सांसद राजवीर सिंह राजू भैया ने व्यक्त किए।
अलीगढ़ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन का होली मिलन एवम परिवार मिलन समारोह सेंटर प्वाइंट स्थित सिटी सेंटर मॉल मे भव्यता पूर्वक आयोजित हुआ। जहां राधा कृष्ण स्वरूपों संग जमकर फूलों की होली खेली गई। वहीं होटल रेस्टोरेंट संचालकों ने जमकर ठुमके लगाए।
कार्यक्रम का शुभारंभ एसोसिएशन के संरक्षक और होटल मालिक राजवीर सिंह राजू भैया,सांसद सतीश गौतम ने किया।
इस दौरान अतिथियों में जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह, एमएलसी डॉ मानवेंद्र प्रताप सिंह, श्योराज़ सिंह,एडीएम प्रशासन डीपी पॉल, एडिशनल कमिश्नर जीएसटी , एफएसओ संजीव कुमार, एफडीए के सर्वेश मिश्रा,अक्षय प्रधान आदि ने विशेष सहभागिता निभाई।
शुक्रवार को सिटी सेंटर मॉल के क्रिस्टल ओक बैंक्वेट मे एसोसिएशन के होली मिलन समारोह में श्री राधा बल्लभ म्यूजिकल पार्टी के दिनेश पंडित और कलाकारों ने राधा कृष्ण स्वरूपों में फूलों की होली, लट्ठा मार होली और मयूर नृत्य के द्वारा कार्यक्रम को और भव्य बना दिया। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष मानव महाजन और संयोजक संजीव अग्रवाल ने पुष्प गुच्छ भेंट कर व पटका पहना कर स्वागत किया। इस दौरान एसोसिशन के संरक्षक राजकुमार गुप्ता,चेयरमैन पंकज धीरज,महामंत्री विवेक बगाई, कॉर्डिनेटर दीपक गर्ग,कोषाध्यक्ष प्रमीत गुप्ता,संयुक्त महामंत्री स.मनमीत सिंह,राजीव अग्रवाल,अखिल गुप्ता,सह संयोजक अरविंद मिश्रा ,अजय गुप्ता,रोहतास कुमार,राजीव गुप्ता,गोविंद सिंह रॉबी,नितिन शर्मा ,विपुल प्रकाश आदि उपस्थित रह
अलीगढ़ परिक्षेत्र के प्रमुख जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों सहित एसोसिएशन के पदाधिकारी ,सदस्यगण और प्रमुख होटल रेस्टोरेंट संच पंकज धीरज,दीपक गर्ग, प्रमीत गुप्ता आदि के साथ कार्यक्रम संयोजक संजीव अग्रवाल ने व्यवस्थाओं को अंतिम रूप प्रदान किया।