अपराधदिल्ली

MCD के स्वास्थ,फूड लाइसेंसिंग विभाग और ट्रैफिक पुलिस की मिलीभगत से शास्त्री नगर में चल रहा है सिटी मॉल

MCD के स्वास्थ,फूड लाइसेंसिंग विभाग और ट्रैफिक पुलिस की मिलीभगत से शास्त्री नगर में चल रहा है सिटी मॉल
– डोमेस्टिक नंबरों पर चल रही है मॉल की 40 बाइक
– रिहायशी इलाके कैसे चल रही है कॉमर्शियल गतिविधि, MCD की भूमिका पर सवाल
– टाइगर कमांड
दिल्ली : वार्ड 70 शास्त्री नगर कहने को तो रिहायशी इलाके की श्रेणी में आता है। लेकिन एमसीडी के चमत्कारों के कारण यहाँ कॉमर्शियल गतिविधियों का चलना आम बात है। भले ही इससे क्षेत्र की रिहायशी जनता को चाहे जितनी भी परेशानी हो।
यहाँ ए ब्लॉक 1/3 पर सिटी मॉल के नाम से एक कंपनी चल रही है। जो सभी प्रकार के घरेलू और कॉमर्शियल वस्तुयों की डिलीवरी करती है। अब सवाल यह है कि आखिर रिहायशी इलाके में एमसीडी के स्वास्थ, फ़ूड और लाइसेंसिंग विभाग ने इस मॉल को व्यापार की अनुमति किस कानून और नियम के तहत दी है। दूसरा इस मॉल में लगभग 30 से 40 बाइक का इस्तेमाल किया जा रहा है और सभी डोमेस्टिक नम्बरो पर चल रही है। इससे ट्रैफिक पुलिस की भूमिका पर सवाल उठते ही कि उनको नज़रों से यह बाइक कैसे गायब हो जाती है। जबकि इन बाइको के कारण क्षेत्र में लंबी कतार मॉल के बाहर देखी जा सकती है।

Related posts

पहली बार 6 जिलों की कमांड महिला आईपीएस अफसरों के हाथों में

Tiger Command

कुत्तों से ना दिखाए नफरत, उन्हें है प्यार की जरूरत : तप दिविक्षा फाउंडेशन

Tiger Command

चांदनी चौक भाजपा ने जारी की युवा मोर्चा की लिस्ट, शास्त्री नगर से 7 युवाओं को मिले पद

Tiger Command

Leave a Comment