अपराधदिल्ली

वार्ड 70 में डीसी के सख्त आदेश के बाद भी टैंट माफिया बेख़ौफ़, MCD एल आई को निगम पार्षद की धमकी देकर, MCD की सड़कों पर किया अवैध कब्जा

वार्ड 70 में डीसी के सख्त आदेश के बाद भी टैंट माफिया बेख़ौफ़, MCD एल आई को निगम पार्षद की धमकी देकर, MCD की सड़कों पर किया अवैध कब्जा
– टाइगर कमांड
दिल्ली : “जब सैयां भये कोतवाल तो डर काहे का”‘ यह कहावत आजकल वार्ड 70 शास्त्री नगर में चरितार्थ होती दिख रही है। यहाँ एक कुख्यात टैंट माफिया ने एसपी जोन की डीसी के आदेशों को भी आँखे दिखा दी है। क्योंकि यह टैंट माफिया पहले कांग्रेस में था और अब भाजपा के निगम पार्षद मनोज़ जिंदल के जीतने के बाद अघोषित रूप से भाजपा में आ गया है। जिसका मुख्य कारण यह टैंट माफिया MCD की 4 सड़कों पर अवैध कब्जा रखना चाहता है। इसके लिए बाकायदा अब यह MCD के एल आई को भी धमकी दे रहा है। कि अब निगम पार्षद मनोज जिंदल है देखता हूं कौन सा MCD का अधिकारी मेरा अवैध कब्जा MCD की जमीन से हटाता है। ये माफिया खुद पार्षद मनोज़ जिंदल की रामलीला में टैंट लगाता है। साथ ही अब यह जानकारी भी सामने आने लगी है कि यह लोगो से निगम पार्षद मनोज़ जिन्दल के नाम पर अवैध उगाही भी करने लगा है। बरहाल आपको बता दे कि इस टैंट माफिया पर सख्त कार्यवाही करने के लिए डीसी ने भी अधिकारियों को बोला है। लेकिन पता चला है कि निगम पार्षद मनोज़ जिन्दल के दबाब में और टैंट माफिया की धमकी के आगे MCD के अधिकारी डरे और सहमे हुए हैं।

Related posts

इंद्रलोक डिस्पेंसरी पर मनाया गया टीका उत्सव

Tiger Command

फर्जी गप टू डेट ने शास्त्री नगर में फैलाई एक और अफवाह,नोटिस मुकेश जिंदल का बता रहा ट्रस्ट का

Tiger Command

पांडव नगर थाने का SHO विद्या धर लाइन हाजिर

Tiger Command

Leave a Comment