दिल्ली की महापौर डॉ शैली ओबेरॉय अखिल भारतीय महापौर परिषद में केजरीवाल मॉडल प्रस्तुत करेंगी
– दिल्ली की महापौर डॉ शैली ओबेरॉय मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में 13 मार्च से 14 मार्च तक होने वाली अखिल भारतीय महापौर परिषद की बैठक में भाग लेंगी*
– योगेश भारद्वाज
दिल्ली की महापौर डॉ. शैली ओबेरॉय मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में 13 मार्च से 14 मार्च तक होने वाली अखिल भारतीय महापौर परिषद की 52 वीं साधारण सभा में भाग लेंगी। इस बैठक के आयोजन का मुख्य उद्देश्य पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ में हुई अखिल भारतीय मेयर परिषद की 51वीं बैठक के कार्यवृत्त की पुष्टि करना एवं देश की विभिन्न स्थानीय निकायों के हालात पर चर्चा करना है।
दिल्ली की महापौर डॉ शैली ओबेरॉय परिषद की बैठक में भाग लेकर दिल्ली नगर निगम को देश के स्थानीय निकायों में उत्कृष्ट बनाने की दिशा में अपना दृष्टिकोण एवं मॉडल प्रस्तुत करेंगी।
महापौर ने कहा कि वे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली में लागू विश्वस्तरीय शिक्षा एवं स्वास्थ्य मॉडल पर आधारित अपनी कार्ययोजना प्रस्तुत करेंगी।
बैठक में सम्मिलित होने को लेकर डॉ. ओबेरॉय ने कहा कि,” अखिल भारतीय महापौर परिषद की 52 बैठक में भाग लेना सम्मान का विषय है। मैं बैठक में देश के अन्य स्थानीय निगमों के हितधारकों से मिलकर उनके अनुभव से सीखना चाहूंगी। मैं दिल्ली के केजरीवाल मॉडल से मिली सीखों एवं कैसे उन्हे संपूर्ण देश में लागू किया जा सकता है इस विषय पर अपने विचार साझा करूंगी।”