हाथरस अड्डा व्यापार मंडल के होली मिलन समारोह में 51पदाधिकारियों को दिये गये प्रमाण पत्र
*व्यापारी का सम्मान हर हाल में कायम रखा जाएगा-प्रदीप गंगा*
– टाइगर कमांड
अलीगढ़ : उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उ प्र अलीगढ़ की ईकाई हाथरस अड्डा व्यापार मंडल द्वारा रघुनाथ सेवा सदन कृष्णापुरी पर होली मिलन समारोह एवं रंगारंग कार्यक्रम राधा कृष्ण संग फूलों की होली का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया इसके साथ ही सभी 51 नवनियुक्त पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।
मुख्य अतिथि के रूप में पधारे प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा ने कहा कि होली का महापर्व हम सबको एकजुट रहने का संदेश देता है।
जिस प्रकार हाथरस अड्डा व्यापार मंडल द्वारा भव्य स्वागत कार्यक्रम आयोजित कर सभी पदाधिकारियों का मनोनयन पत्र देकर स्वागत किया गया है वह सराहनीय कार्य है। व्यापार मंडल सभी छोटी से छोटी इकाई में भी कार्यक्रम आयोजित करके व्यापारियों को एकजुट कर एक वैनर तले लाने का हर संभव प्रयास कर रहा है।
मंडल अध्यक्ष सलिल वाष्र्णेय महामंत्री श्रवन काके, कोषाध्यक्ष तरून अग्रवाल ने कहा कि हाथरस अड्डा व्यापार मंडल सक्रिय रूप से मुख्य ईकाई को सहयोग देकर व्यापारी हितों के लिए संघर्षरत रहेगा।
यासीन पदाधिकारियों में प्रदेश संगठन मंत्री हरिकिशन अग्रवाल, प्रदेश वरिष्ठ मंत्री ई रत्नाकर आर्य, अलीगढ़ मंडल अध्यक्ष विष्णु भैया, जिला महामंत्री शिव कुमार पाठक,एम ए खान गांधी, सजींव अग्रवाल,अतुल अग्रवाल, सी ए लोकेश अग्रवाल,संगीता वाष्र्णेय प्रिया सिंह चौहान , निगहत परवीन, राहूल मित्तल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमो से व्यापारी समाज का उत्साह वर्धन होता है।
समारोह में दीपक चौधरी,वीरेश गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, प्रवीण उपाध्याय, एम आर मधुकर,केवल कुमार, सचदेवा जी,राकेश अग्रवाल,लल्लू खैराती, चमनलाल,सोनू अभिषेक, आशीष,दीपक चेष्टा आदि थे।