अलीगढ़

होली पर डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने कैमरा ले खुद खींचे फोटो ,महिला दिवस पर आगंतुक महिलाओं का किया स्वागत

उपजा ने होली के गानों संग दी शुभकामनाएं
#डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने कैमरा ले खुद खींचे फोटो
#महिला दिवस पर आगंतुक महिलाओं का किया स्वागत

– टाइगर कमांड

अलीगढ़।उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन(उपजा) की जिला इकाई अलीगढ़ के द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह मे होली के गानों संग लोगों को जिलाध्यक्ष प्रदीप शर्मा,जिला महामंत्री पंकज धीरज ने अन्य पदाधिकारियों के साथ गले मिलकर और इत्र छिड़क कर शुभकामनाएं दीं साथ ही महिला दिवस पर आगंतुक सभी महिलाओं को भी बधाई दी ।
खास बात ये रही कि होली मिलने आए डीएम अलीगढ इंद्र विक्रम सिंह ने एक फोटो जर्नलिस्ट से कैमरा लेकर यह कहते हुए फोटो खींचने शुरू कर दिए की रोज आप हमारे फोटो खींच कर प्रकाशित करते हो ,आज हम आपके फोटो खींचेंगे।जिसकी लोगों ने काफी प्रशंसा की।
कार्यक्रम में हाथरस सांसद राजवीर दिलेर,भाजपा जिला अध्यक्ष व एमएलसी चौधरी ऋषि पाल सिंह ,एमएलसी डॉ मानवेंद्र सिंह, छर्रा विधायक रविंद्र पाल सिंह, जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह,एडीएम सिटी मीनू राणा, पूर्व महापौर प्रत्याशी व भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ राजीव अग्रवाल, पूर्व महापौर शकुंतला भारती, महिला आयोग की सदस्य रामसखी कठेरिया,पूनम बजाज एड.,पूर्व सांसद चौधरी विजेंद्र सिंह, सपा पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक यादव, डॉ रक्षपाल सिंह,सुरेंद्र शर्मा,तेजवीर सिंह चौहान,मनोज अलीगढ़ी, महीपाल सिंह,विनोद करन, नीरज शर्मा,पंकज शर्मा,शिवा पाठक, पूनम बजाज,प्रशांत हितेषी,मनोज शर्मा,सुरेन्द्र,जहीरउद्दीन नदीम,नौशाद,सोनू,रूप किशोर, विशाल नारायण शर्मा,सुशील तोमर,अजीत चौहान ,प्रेमपाल सिंह आदि लोगों ने प्रतिभाग किया।

Related posts

अंतराष्ट्रीय पटल पर पहुंची फिल्म ‘ मुम्बई टू आगरा ‘

Tiger Command

रोटरी क्लब पैंथर ने प्राइमरी स्कूल में मनाया गणतंत्र दिवस

Tiger Command

फ़िल्म ‘तेरे शहर में’ की शूटिंग हुई पूरी, जल्दी होगी रिलीज

Tiger Command

Leave a Comment