राजेश मल्होत्रा PIB के नए चीफ….
– टाइगर कमांड
नई दिल्ली : राजेश मल्होत्रा ने पत्र सूचना कार्यालय (PIB) के प्रधान महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। श्री मल्होत्रा ने कल सत्येन्द्र प्रकाश की सेवानिवृत्ति के बाद यह पदभार संभाला है।
1989 बैच के भारतीय सूचना सेवा (आईआईएस) अधिकारी राजेश मल्होत्रा इसके पूर्व जनवरी 2018 से वित्त मंत्रालय में काम कर रहे थे। उन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान वित्त मंत्रालय में कुशलतापूर्वक मीडिया और संचार नीति का संचालन किया, जो केंद्र सरकार द्वारा घोषित विभिन्न आत्मनिर्भर भारत पैकेजों के मद्देनजर थी, जिसके तहत लोगों को राहत देने का काम किया जा रहा था। इस तरह आर्थिक संतुलन कायम रखने का काम किया गया।