अपराध

फिर से सुकेश लेटर बम 30 लाख मुझसे लिए और अब मूवी में भी काम करना चाहता है जेलर

फिर से सुकेश लेटर बम 30 लाख मुझसे लिए और अब मूवी में भी काम करना चाहता है जेलर।

– टाइगर कमांड

(संजीव ठाकुर) दिल्ली :पहले तिहाड़ जेल के अधिकारियों पर सुकेश ने तमाम आरोप लगाए थे। इसके बाद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। यहां तक कि डीजी को सस्पेंड कर दिया गया था। अब सुकेश ने फिर ‘लेटर बम’ फोड़ा है, इस बार कटघरे में है मंडोली जेल के असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट दीपक शर्मा और डिप्टी सुपरिटेंडेंट जय सिंह, सुकेश ने कहा, ‘दीपक शर्मा मूवी में काम करना चाहते है। वो इसके लिए मुझ पर दबाव डालते रहते हैं। यहां तक कि उसने बाडी बिल्डिंग के लिए मुझसे 30 लाख रुपए ले लिए। इतना ही नहीं दोनों ने मुझे करीब 5 लाख रुपए प्रोटेक्शन मनी के तौर पर लिए। दीपक शर्मा के खिलाफ कई और कैदियों ने भी कई शिकायतें की है। मेरी मांग है कि दोनों ही अधिकारियों के खिलाफ एंटी-करप्शन ब्यूरो जांच करे।’ सुकेश का कहना है कि जेल के अंदर की फुटेज इन दोनों अधिकारियों ने लीक की। तिहाड़ जेल के डीजी संजय बेनीवाल ने कहा, ‘ये काफी गंभीर आरोप है। हम जांच कर रहे हैं। उसी के आधार पर कार्रवाई होगी,दिल्ली की जेल में ठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल को पत्र लिखा है। सुकेश चंद्रशेखर ने सीसीटीवी फुटेज लीक होने के मामले में उप राज्यपाल से शिकायत किया की। उसने सीसीटीवी फुटेज लीक मामले में जांच की मांग की है। सुकेश का कहना है कि जेल का सीसीटीवी फुटेज लीक होना सुरक्षा में सेंध है। उसने आरोप लगाया कि जेल से उसका सीसीटीवी फुटेज असिस्टेंट सुपरीटेंडेंट दीपक शर्मा और डिप्टी सुपरिटेंडेंट जय सिंह ने लीक किया है, पत्र में सुकेश चंद्रशेखर ने दीपक शर्मा और जय सिंह पर उसे धमकाने और मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। सुकेश ने आरोप लगाया कि दीपक शर्मा और जय सिंह ने उसे धमकी देकर EOW के सामने दिये गए बयान को वापस लेने को कहा है। सुकेश ने आरोप लगाया कि दीपक शर्मा और जय सिंह ने रेड के अगले दिन उसको बुलाकर कहा कि उसने सत्येंद्र जैन को एक्सपोज़ किया। अब उसकी बारी है, सुकेश का आरोप है कि जेलर दीपक शर्मा के खिलाफ कई कैदी पहले भी कई तरह के आरोप लगा चुके हैं। अभी तक जेलर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

Related posts

दिल्ली में पुलिस हिरासत में मौत के मामलों में वृद्धि। हिरासत में मौत के 24 मामले

Tiger Command

शास्त्री नगर के अवैध निर्माणों से जे ई और बेलदारों की लाखों की अवैध वसूली,100 गज लेंटर के 2 लाख 50 गज के 1 लाख

Tiger Command

आप विधायकों को फिरौती न देने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी

Tiger Command

Leave a Comment