अपराध

अंधविश्वास के दम पर तांत्रिक ने किया दो बहनों रेप

अंधविश्वास के दम पर तांत्रिक ने किया दो बहनों रेप

– टाइगर कमांड

(संजीव ठाकुर) दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में दो सगी बहनों के साथ रेप का मामला मामला सामने आया है। बता दें, आरोप एक तांत्रिक पर है। न्यू अशोक नगर थाना पुलिस ने रेप तथा धमकी के तहत इस मामले पर केस दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, न्यू अशोक नगर थाने में 21 साल की पीड़िता ने शिकायत में बताया कि वह अपने परिवार के साथ गाजीपुर इलाके में रहती हैं। और उनके भाई को 2018 में स्पाइन में दिक्कत हो गई थी। हर जगह डॉक्टरों को दिखाया, पर उससे कोई फायदा नहीं हुआ,बाद में एक जानकार द्वारा न्यू अशोक नगर इलाके में एक तांत्रिक से संपर्क में परिवार आया। तांत्रिक ने भाई की बीमारी ठीक करने का दावा किया। और तांत्रिक के इलाज से भाई की दिक्कत में भी काफी सुधार आया। भाई के ठीक होने पर वह पीड़िता अपनी बहन के साथ तांत्रिक को धन्यवाद करने के घर गईं,जब वह उसके घर गयी तब, उस तांत्रिक ने उन्हें डराया और कहा कि तेरी कभी शादी नहीं होगी। जल्दी तेरे बाल भी झड़ने लगेंगे। तांत्रिक की बातों से वह काफी डर गईं। उन्होंने उसका उपाय पूछा तो तांत्रिक ने लड़की को झांसे में ले लिया। तांत्रिक ने उसके भाई को गांव भेजने के लिए कहा और उनके और उनकी बहन के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध भी बनाए। और साथ ही धमकी दी कि यदि यह बात किसी को बताई, तो वह उसके सारे परिवार को जान से मार देगा। पुलिस ने इस मामले पर केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच चल रही है।

Related posts

FIR होने के बाद भी MCD की सड़कों पर फिर अवैध कब्जा कर रहा है टैंट माफिया मूलचंद और उसके गुर्गे

Tiger Command

पुलिस अकैडमी के डिप्टी डायरेक्टर कुमार ज्ञानेश को हटाया गया

Tiger Command

हवालात को मयखाना बना बदमाशों ने स्पेशल सेल की धज्जियां उड़ाई, स्पेशल सेल का सब-इंस्पेक्टर रोहित निलंबित

Tiger Command

Leave a Comment