शास्त्री नगर में नए निगम पार्षद बनते ही हाहाकार, कही टूट रही बिल्डिंग तो कही टूट रहे बाजार,लोगों ने विधायक से लगाई गुहार,
– टाइगर कमांड
दिल्ली : वार्ड 70 शास्त्री नगर में इन दिनों हाहाकार मचा हुआ है। वार्ड में भाजपा के नए निगम पार्षद बनते ही क्षेत्र में MCD के कई महकमों का कहर शुरू हो गया है। यहाँ बिल्डिंग विभाग ने भले ही अवैध बिल्डिंगों में लेंटर तोड़ने शुरू कर दिए हो लेकिन जेई बिल्डिंग की भूमिका यहाँ दोगली नज़र आती है। जब अवैध निर्माणों को रोकने का काम है । तो फिर MCD एक्ट के नियम विरुद्ध कैसे अवैध बिल्डिंग बन रही है। सूत्रों ने बताया कि अब प्रति लेंटर 3 लाख रुपया मांगा जा रहा है। जबकि इस चक्कर मे एक आम नागरिक अपना मकान नही बना पा रहा है। वही दूसरी और यहाँ एशिया के सबके बड़े मार्केट हौजरी बाजार में व्यापारियों की दुकान के थड़े तोड़ने के आदेश बाजार में दुकानों पर चस्पा कर दिए गए है। जिसमे एक हफ्ते का समय बाजार को दिया गया है। यह नोटिस 17 फरवरी को जारी हुआ है जिसकी मियाद 24 फरवरी को खत्म हो रही है।
जिसको लेकर हौजरी मार्किट, एल ब्लॉक और ई ब्लॉक में भय का माहौल बन गया है। सूत्रों ने बताया है कि अब लोग MCD से दुखी होकर सदर विधायक सोमदत्त की शरण मे पहुँचे है। जिसमे हौजरी मार्किट के प्रधान ने भी एक प्रतिनिधि मंडल के साथ विधायक से मिलकर बाजार को बचाने की गुहार लगाई है। विधायक ने सभी नागरिकों और व्यापारियों को भरोसा दिलाया है। कि किसी के साथ नाइंसाफी नही होने दी जाएगी। वो हर स्तर पर लोगों की मदद को तैयार है।