दीपक लालसन्स बने शास्त्री नगर वार्ड में आप के एससी एसटी विंग के कार्यकारी अध्यक्ष
– टाइगर कमांड
दिल्ली : वार्ड 70 शास्त्री नगर में आम आदमी पार्टी की और से एससी एसटी विंग्स के कार्यकारी अध्यक्ष होंगे दीपक लालसन्स उनको आज सदर विधायक सोमदत्त ने विधायक कार्यालय में आप का एससी एसटी विंग्स के कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया।
गौरतलब है कि दीपक लालसन्स ने पिछले दिनों ही भाजपा को छोड़ आप मे शामिल हुए थे।