दिल्ली

भाजपा युवा मोर्चा चाँदनी चौक के मंत्री ने थामा आप का साथ, दमनप्रीत सेब्बी भी आप मे शामिल

भाजपा युवा मोर्चा चाँदनी चौक के मंत्री ने थामा आप का साथ, दमनप्रीत सेब्बी भी आप मे शामिल
– टाइगर कमांड
दिल्ली : भाजपा जिला चाँदनी चौक युवा मोर्चा के मंत्री दमनप्रीत सेब्बी ने भी आज आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। उन्होंने सदर विधायक सोमदत्त के यहाँ पार्टी की प्रथमिक सदस्यता ग्रहण की है। ये भाजपा जिला चाँदनी चौक के चौथे पदाधिकारी है जिन्होंने शास्त्री नगर से आप का साथ लिया है। इससे पूर्व भाजपा के कई पदाधिकारी आप मे शामिल हो चुके है। कई को दायित्व मिल चुका है और कई को मिलना शेष है।

Related posts

शास्त्री नगर वार्ड में ब्राह्मण वोट बैंक होगा किंगमेकर वार्ड में ब्राह्मण सबसे बड़ा वोट प्रतिशत दूसरे स्थान पर वैश्य,सिख समाज का भी 10 प्रतिशत वोट

Tiger Command

मुख्यमंत्री तामांग ने तीन दिवसीय माघे संक्रांति मेले का किया उद्घाटन

Tiger Command

महाप्रबन्धक, उत्तर रेलवे ने अम्‍बाला और फि़रोजपुर  मंडलों के अंतर्गत आने वाले निर्वाचन क्षेत्रों के सांसदों (लोकसभा और राज्यसभा) के साथ बैठक की

Tiger Command

Leave a Comment