तालो में ताल नैनीताल,शास्त्री नगर तलैया, M ब्लॉक में बिन बारिश जलभराव, निगम पार्षद को तलाश रही जनता
– टाइगर कमांड
दिल्ली : तालो में ताल नैनीताल तो सभी ने सुना है। लेकिन तलैया देखना है तो आइए एसपी जोन के वार्ड 70 शास्त्री नगर में यहाँ बिन बरसात ही जलभराव है। और निगम पार्षद साहब को जनता एक हफ्ते से तलाश रही है। खैर चुनाव के समय के वादे तो वादे है वादों का क्या जनता तो बेचारी है बेचारी रहेगी 5 साल तक l बरहाल आपको बता दे कि M ब्लॉक में इन दिनों घणा कूड़ा और जलभराव है गली NO 4 में जलभराव से जनता त्रस्त है। जबकि इससे पूर्व कूड़े और जगह जगह जलभराव की शिकायत हमे मिलती रही है।