MCD के अधिकारियों का गरीबों पर सितम माफियाओं पर करम, कब हटेगा टैंट माफिया का MCD की जमीन से अतिक्रमण?
-टाइगर कमांड
दिल्ली : एसपी जोन में MCD के अधिकारियों ने गरीबों पर कहर बरसाना शुरू कर दिया है। इसमे एल आई और जेई वर्क्स,जेई बिल्डिंग की मार्फ़त ऊपर के अधिकारियों को मोटा माल पहुँच रहा है। तभी तो MCD के अधिकारियों को MCD की करोड़ो की जमीन पर अवैध स्थायी कब्जा जमाए एल टू के टैंट माफिया का अतिक्रमण नज़र नही आ रहा है। अपनी कुर्सी बचाने के लिए सिर्फ गरीब रेहड़ी पटरी वालो पर कार्यवाही करके डीसी को बेबकुफ़ बनाया जा रहा है। जबकि मेट्रो बाजार में ई टू 188 पर MCD की सड़क पर 10 फ़ीट का स्थायी अतिक्रमण करके रास्ते को छोटा कर दिया है। जिससे यहाँ पूरे दिन जाम की स्थिति रहने लगी है। अवैध बिल्डिंग्स जेई बिल्डिंग की कृपा से चोरी चोरी छुपके छुपके बन रही है। सूरते हाल यह है कि यहाँ से अवैध बिल्डिंग और MCD की सड़कों पर स्थायी अतिक्रमण करने वाले टैंट माफिया से लाखों की रिश्वत MCD के अधिकारियों को पहुँच रही है। और सिर्फ खानापूर्ति के लिए ये अधिकारी गरीब रेहड़ी पटरी वालों का सामान उठा कर डीसी की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे है।