अपराध

रिटायर्ड अधिकारी के आई.डी. कार्ड से फर्जी कार्ड तैयार करने वाला गिरफ्तार, कब्जा से 02 फर्जी आई.डी. कार्ड, 02 कैन्टीन स्मार्ट कार्ड, 07 ए.टी.एम./क्रेडिट कार्ड, स्मार्ट फोन व गाङी बरामद

रिटायर्ड अधिकारी के आई.डी. कार्ड से फर्जी कार्ड तैयार करने वाला गिरफ्तार, कब्जा से 02 फर्जी आई.डी. कार्ड, 02 कैन्टीन स्मार्ट कार्ड, 07 ए.टी.एम./क्रेडिट कार्ड, स्मार्ट फोन व गाङी बरामद
– संजीव ठाकुर
गुरुग्रामः  सोहना रोड स्थित एयरफोर्स स्टेशन परिसर में  एक व्यक्ति द्वारा फर्जी पहचान पत्र के आधार पर प्रवेश करने का प्रयास किया गया था। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची तथा थाना सदर, गरुग्राम में धारा 420, 467, 468, 471 भा.द.स. के तहत अभियोग अंकित किया गया।  उप-निरीक्षक संदीप कुमार, ईन्चार्च पुलिस चौकी नाहरपुर, गुरुग्राम की टीम ने फर्जी आई.डी. कार्ड दिखाकर एयरफोर्स स्टेशन में प्रवेश करने की कोशिश करने वाले युवक को कल दिनांक 08.02.2023 को काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया जिसकी पहचान *नवाब सिंह (उम्र 28 वर्ष, शिक्षा बी.ए. पास)* के रुप में हुई।
पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी पहले एक रिटायर्ड अधिकारी के पास परिवार सहित रहता था तथा उनके घरेलू कार्य करता था।  वर्ष 2020 में इसको एक रिटायर्ड अधिकारी के घर से एक आई.डी. कार्ड मिला जिसके आधार पर इसने 02 फर्जी आई.डी. कार्ड बनवाए। कल दिनांक 08.02.2023 को फर्जी आई.डी. कार्ड के आधार पर यह एयरफोर्स स्टेशन स्थित कैन्टीन से सामान लेने हेतू गया था परन्तु शक होने पर चैकिंग के दौरान गेट पर ही पकङा गया।
आरोपी के *कब्जा से 02 फर्जी आई.डी. कार्ड, 02 कैन्टीन स्मार्ट कार्ड, 07 ए.टी.एम./क्रेडिट कार्ड (आरोपी के), 01 स्मार्ट फोन व 01 गाङी मारुति सियाज बरामद* की गई है।

Related posts

भारत नगर नीमड़ी कॉलोनी में मिली सर कटी लाश,4 हफ्ते से सड़ रही थी लाश

Tiger Command

अब यूपी के हर थाने में होगी महिला हेल्‍पडेस्‍क

Tiger Command

घूसखोरी करते MCD के जे ई और बेलदार गिरफ्तार, MCD की जमीन पर अतिक्रमण कराकर लेते थे मोटी रकम

Tiger Command

Leave a Comment