अलीगढ़

अल्पसंख्यक आयोग सदस्य सुश्री अनीता जैन ने अलीगढ़ सर्किट हाउस में की बैठक

अल्पसंख्यक आयोग सदस्य सुश्री अनीता जैन ने अलीगढ़ सर्किट हाउस में की बैठक

*चाचा नेहरू मदरसे के प्रधानाचार्य को उत्कृष्ठ कार्यों के लिये शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित*

*मदरसा संचालकों की समस्याओं के निस्तारण के प्रति किया आश्वस्त*

अलीगढ़ :  सदस्य अल्पसंख्यक आयोग सुश्री अनीता जैन की अध्यक्षता में बुधवार को जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अपर नगर मजिस्ट्रेट (प्रथम), क्षेत्राधिकारी तृतीय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी स्मिता सिंह बैठक में केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 नीरज त्यागी ने चिकित्सा विभाग में संचालित समस्त योजनाओं की जानकारी दी। बैठक में थाना क्वार्सी के अन्तर्गत तीन तलाक के दो प्रकरण संज्ञान में लाये गये जिनका निस्तारण सदस्या महोदया द्वारा सी0ओ0 तृतीय को निस्तारित किये जाने के निर्देश दिये गये। जनपद में संचालित मदरसों के प्रबन्धक, प्रधानाचार्यों के साथ बैठक में सभी मदरसा संचालकों द्वारा शैक्षणिक कार्य में आ रही समस्याओं से अवगत कराया गया। जिस पर मा0 सदस्या द्वारा जल्द ही समस्याओं के निस्तारण के प्रति आश्वस्त किया गया।
मान्यता प्राप्त मदरसा चाचा नेहरू के प्रधानाचार्य द्वारा अवगत कराया गया कि मदरसे में गरीब व असहाय बच्चों को निःशुल्क शिक्षा, ड्रेस, किताबें एवं हॉस्टल की भी व्यवस्था कराई जाती है एवं हॉस्टल के छात्र-छात्राओं को भोजन भी मुहैया कराया जाता है। मा0 सदस्या महोदया द्वारा मदरसा चाचा नेहरू के प्रधानाचार्य के इन प्रयासों की प्रशंसा करते हुए उनको शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
बैठक में शकील अहमद प्रबन्धक मदरसा इस्लामियां अरबिया जामा मस्जिद, डा0 यूनुस अली प्रधानाचार्य मदरसा लुत्फिया अरबिया तुर्कमानगेट, डा0 सादिक अली खान, प्राचार्य जामियां उर्दू कालेज, समीउर्रहमान प्रधानाचार्य मदरसा इस्लामियां अरबिया जामा मस्जिद, श्रीमती फरजाना मलिक प्रधानाचार्य मदरसा अंरैबिया बालाय किला सराय रहमान एवं मो0 मुस्लिम बारी प्रबन्धक मदरसा सिराजुल उलूम निस्वां कालेज समेत अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

Related posts

सो रहा विभाग, खनन माफियाओं का फल फूल रहा कारोबार,आखिर कौन दे रहा अवैध खनन की परमीशन? अलीगढ़ के खनन अधिकारी की भूमिका पर सवाल

Tiger Command

Yes Bank can come out of administration soon, says SBI chairman Rajnish Kumar

cradmin

मयूरी शाखा ने फौजी भाइयों के लिए भेंट की राखियां

Tiger Command

Leave a Comment