शास्त्री नगर मेट्रो पर माता की चौकी 4 फरवरी को
– टाइगर कमांड
दिल्ली : शास्त्री नगर में माता के भक्तों की और से इस बार मेट्रो पिलर संख्या 167 के सामने माता की चौकी का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे महंत संजय भूटानी एंड पार्टी,रामकुमार लक्खा और सोनी सिस्टर माता का गुणगान पेश करेंगे।
शास्त्री नगर मेट्रो पिलर संख्या 167 के सामने माता की चौकी में भक्त विजय गुप्ता, धनेश जैन, नरेंद्र शर्मा,उदयवीर सिंह, विनोद शर्मा,नरेंद्र कौशिक,पवन अरोड़ा, बसन्त मनचंदा,प्रदीप गुप्ता,श्यामसुंदर गोयल,संजीव वालिया और अजय किंगर अन्य सभी भक्तों के साथ माता का गुणगान सुनेंगे।
previous post