अपराधदिल्ली

एस पी जोन के वार्ड 70 के एल आई ने मिलाया निगम पार्षद से भरष्टाचार का हाथ, MCD की सड़कों पर अवैध कब्जे,प्रति होर्डिंग हज़ार रुपये

एस पी जोन के वार्ड 70 के एल आई ने मिलाया निगम पार्षद से भरष्टाचार का हाथ, MCD की सड़कों पर अवैध कब्जे,प्रति होर्डिंग हज़ार रुपये
– टाइगर कमांड
दिल्ली : जिस तरह से MCD में पिछले 2 माह से वेतन नही आ रहा उससे MCD के अधिकारी और कर्मचारियों को चिंता जरूर है। लेकिन वार्ड 70 शास्त्री नगर के एल आई को इसकी तनिक भी चिंता नही है। नए एल आई ने वार्ड में आते ही भरष्टाचार की गंगोत्री में डुबकी लगानी शुरू कर दी है। इसके लिए उसने बाकायदा यहाँ के पार्षद से हाथ मिला लिया है। तभी तो एल टू राम मंदिर के पास से 4 सड़कों पर अवैध रूप से स्थाई कब्जा जमाए टैंट माफिया और थाने में अभियुक्त मूलचंद के अवैध अतिक्रमण पर बजाय कार्यवाही करने के एल आई ने उससे मोटा लेन देन कर लिया है। साथ ही टैंट माफिया मूलचंद ने एल आई को अपने पार्षद से रामलीला वाले कनेक्शन से भी झांसे में ले लिया है। लेकिन एल आई के दोनों हाथों में लड्डू है एक तो टैंट माफिया से मोटा माल मिल रहा है। दूसरा वार्ड में प्रति अवैध होर्डिंग हज़ार रुपये मिल रहे है। तो अब ऐसे में वेतन मिले ना मिले पार्षद के साथ मिलकर भरष्टाचार की दुकान खूब चल रही है।

Related posts

शांती वीरों को क्रांतिवीर न बनाये सरकार

Tiger Command

कथित फर्जी प्रमुख समाजसेवी पर शास्त्री नगर की निगम पार्षद मानहानि का मुकदमा कायम करने की तैयारी में

Tiger Command

निगम के बिल्डिंग विभाग के 100 में से 90 बेईमान,फिर भी अफसरों का निगम महान, लाखों रुपये की खुलामखुल्ला रिश्वत

Tiger Command

Leave a Comment