दिल्ली

बेईमान, पैसे खाने वाला 21 साल से एक ही वार्ड में टिका मेट अब कैसे बन गया ईमानदार?

बेईमान, पैसे खाने वाला 21 साल से एक ही वार्ड में टिका मेट अब कैसे बन गया ईमानदार?
– निगम पार्षद और फर्जी अपटूडेट ने लगाए थे मेट पर गंभीर आरोप
– अब वही मेट निगम पार्षद का बन गया दाहिना हाथ
– टाइगर कमांड
दिल्ली :- राजनीति में अफसर और कर्मचारी कैसे रंग बदलते है। इसका नज़ारा वार्ड 70 शास्त्री नगर में देखने को मिला है। यहाँ लोगों को लगातार फर्जी खबर देना वाला एक अखबार जिसका नाम अब फर्जी अपटूडेट हो गया है। उसको यहाँ जिंदल टाइम्स भी बोला जाता है। उसके जरिये वर्तमान निगम पार्षद मनोज जिंदल ने अपनी राजनीति पिछले 7 सालों में खूब चलाई जिसको उनके मुख पत्र फर्जी अपटूडेट ने प्रमुखता से प्रकाशित किया यहाँ पिछले 21 सालों से तैनात एक वर्क्स के मेट पर इसी फर्जी अपटूडेट ने आरोप लगातर लगाए की यह बेईमान है लोगो,फेक्ट्री वालो से अवैध वसूली करता है,21 साल से ये एक ही वार्ड में क्यो टिका हुआ है। लेकिन अब गेंद इन्ही लोगो के पाले में आ गयी है। अब यही मनोज जिंदल निगम पार्षद है और यही इसी मेट को हमजोली बनाकर अपने साथ रखते है। क्योंकि अब यही बेईमान, पैसे खाने वाला 21 साल से नियम विरुद्ध एक ही वार्ड में तैनात मेट इनके लिए ईमानदार कैसे बन गया ? निगम पार्षद को बताना होगा कि दूसरों के ऊपर फेका गया पत्थर इनके लिए हीरा कैसे बन गया? आखिर क्या पर्दादारी है जिसको जनता से छुपाया जा रहा है।

Related posts

पुलिस अकैडमी के डिप्टी डायरेक्टर कुमार ज्ञानेश को हटाया गया

Tiger Command

इंद्रलोक डिस्पेंसरी पर मनाया गया टीका उत्सव

Tiger Command

शास्त्री नगर वार्ड से कांग्रेस के आनंद शर्मा प्रबल दावेदार बनकर उभरे

Tiger Command

Leave a Comment