अपराधअलीगढ़यूपी

योगीराज में अलीगढ़ में खुले घूम रहे बदमाश,एसएसपी अपराध नियंत्रण में फेल

योगीराज में अलीगढ़ में खुले घूम रहे बदमाश,एसएसपी अपराध नियंत्रण में फेल
– अलीगढ़ में #वरिष्ठ #पत्रकार के घर में लूट
– सम्पादक के परिवार को तमंचों के बल पर बदमाशों ने किया कब्जे में,दिया लाखों की लूट को अंजाम!
– पत्रकार जगत में गहरा आक्रोश
– टाइगर कमांड
अलीगढ़: थाना बन्नादेवी क्षेत्र के अंतर्गत गूलर रोड स्थित दैनिक राजपथ कार्यालय मे हथियारबंद बदमाशो ने हथियारों के बल पर गुरुवार की शाम सम्पादक संजय वार्ष्णेय व परिजनों के साथ तमंचों के बल पर मारपीट कर लाखो की लूट को अंजाम दिया। इस लूट की घटना ने जहां योगी सरकार के पुलिस प्रशासन को खुली चुनोती दे डाली है वहीं पत्रकार जगत में इस घटना से गहरा आक्रोश व्याप्त हो चला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गूलर रोड दैनिक दैनिक राजपथ के ऑफिस में अखबार के मालिक व सम्पादक संजय वार्ष्णेय अपनी पुत्री कीर्ति वार्ष्णेय के साथ शाम लगभग 7:30 बजे बैठे हुए थे कि तभी चार हथियारबंद बदमाश ऑफिस में अंदर घुस आए और उन्होंने तमंचे के बल पर संजय वार्ष्णेय को व उनकी पुत्री कीर्ति वार्ष्णेय को बंधक बनाकर ऊपर की मंजिल कमरे में ले गए वहां पर संजय वार्ष्णेय की पत्नी शालिनी को भी हथियार की नोक पर बंधक बना लिया। हथियारों के बल पर संजय वार्ष्णेय के कान पर तमंचा लगाकर घर में रखे माल को पूछा पत्नी ने डर के चलते अलमारी में सामान का होना बताया। बदमाशों ने अलमारी में रखे दो लाखों रुपए की कीमत की ज्वेलरी व नगदी लेकर भाग गए। मामले की जानकारी पीड़ित संजय वार्ष्णेय के बडे भाई अशोक नवरत्न को होने पर उन्होंने डीजीपी लखनउ को फोन किया। डीजीपी ने तुरंत संज्ञान लेकर अलीगढ़ पुलिस को मौके पर भेजा, मौके पर आला अधिकारी पहुच जांच में जुटे हुए हैं। पुलिस सीसीटीवी खंगाल कर बदमाशों की तलाश कर रही है। प्रेस कार्यलय मे लगे सीसीटीवी कैमरों को बदमाश तोड गये और डीवीआर को भी ले गये, घटना के बाद गूलर रोड पर हड़कंप मच गया है। घटना के बाद गूलर रोड स्थित दैनिक राजपथ के कार्यालय पर शुभचिंतकों व अलीगढ़ जनपद के सैकड़ों पत्रकारों का हुजूम लगा पड़ा है। पीड़ित संपादक दैनिक राजपथ संजय वार्ष्णेय के द्वारा थाना बन्नादेवी में पूरे प्रकरण की तहरीर दे दी गई है। घटना को लेकर अलीगढ़ जनपद के पत्रकार व लखनऊ हेड क्वार्टर के पत्रकार इस घटना को जल्द खोलने की मांग कर रहे हैं।

Related posts

हवालात को मयखाना बना बदमाशों ने स्पेशल सेल की धज्जियां उड़ाई, स्पेशल सेल का सब-इंस्पेक्टर रोहित निलंबित

Tiger Command

संजय अरोड़ा दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर, राकेश अस्थाना की लेंगे जगह

Tiger Command

यू पी की बेटी गीतांजली शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय रॉ पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में ( दुबई ) मैं जीता गोल्ड

Tiger Command

Leave a Comment