शास्त्री नगर जुराब मार्किट में 3 फ़ीट का अवैध अतिक्रमण करने के लिए एल आई और निगम पार्षद की छूट, प्रति दुकान अवैध वसूली सेट
– टाइगर कमांड
शास्त्री नगर : यहाँ वार्ड 70 में एशिया के सबके बड़े जुराब मार्किट से एक अजीब और चिंताजनक कानून विरोधी काम हुआ है। मामला अवैध अतिक्रमण को वैध करने का है। यहाँ जुराब मार्किट सहित मेट्रो स्थित ई टू मार्किट, बी ब्लॉक के मैन बाजार, जलेबी चौक पर अवैध अतिक्रमण से नागरिकों का निकलना दूभर हो रहा था। बजाय इसको पूरा हटाने के MCD के एल आई ने निगम पार्षद मनोज जिंदल से सेटिंग कर प्रति दुकान का अवैध अतिक्रमण तय कर दिया है।
मतलब भारत के इतिहास में यह पहली बार हुआ है। कि बाकायदा मुनादी कराकर MCD के एल आई ने जुराब मार्किट में 3 से 4 फ़ीट का अवैध अतिक्रमण करने की मंजूरी दी है? आखिर ये मंजूरी देने वाले एल आई और निगम पार्षद होते कौन है? क्या MCD के सदन में 3 से 4 फ़ीट अवैध अतिक्रमण का कानून बना दिया है? आखिर यह कानून विरोधी मुनादी कराने की गैरकानूनी योजना किसकी थी? क्या एल आई ने प्रति दुकान अवैध अतिक्रमण की अवैध वसूली मिलती है क्या? आखिर यह गैरकानूनी काम किसके कहने पर किया, यह जांच का विषय है। डीसी को इस गैरकानूनी मुनादी पर सख्त कार्यवाही करनी चाहिए।
previous post
next post