शास्त्री नगर में विकास गुम, चालान की धूम
– चुनाव के समय बने वीडियोजीवी गायब
– टाइगर कमांड
शास्त्री नगर : वार्ड 70 में जनता ने जिस प्रचंड जीत के साथ मनोज जिंदल जो निगम पार्षद बनाया था। उस का अंश मात्र भी असर वार्ड में नही दिख रहा है। साथ ही चुनाव के वक्त मनोज जिंदल के पक्ष में और पूर्व निगम पार्षदा के भाई के विरोध में वीडियो बनाकर जनता को दिग्भ्रमित करने वाले वीडियोजीवी भी नज़र नही आ रहे।
बरहाल सूरते हाल यह है कि वार्ड 70 में विकास गुम हो गया है। और वार्ड में चालान की धूम हो रही है। 2 महीने लगभग होने को आ गए है इतने दिनों में एक भी MCD की स्ट्रीट लाइट नही लगी, एक भी उन सड़को का निर्माण नही हुआ जिन सड़को पर खड़े होकर जिंदल साहब खूब पूर्व निगम पार्षद और विधायक को खरी खोटी सुनाते थे । अब वो खुद सड़क निर्माण तो दूर ठीक से सड़कों के गड्ढे तक नही भरबा पा रहे। वही दूसरी और व्यपारियों और डेयरी वालों के समान तक MCD वाले उठाकर चालान काटे जा रहे है। लोग पूछ रहे है कि जिन कामों को लेकर पूर्व निगम पार्षद को बदनाम किया गया था। क्या वो काम अब नही हो रहे? इसका जबाब विडिओजीवी के पास भी नही होगा और ना ही फर्जी सोशल मीडिया आई डी वालो और फर्जी अपटूडेट के बारे में तो सबको पता ही है।