अलीगढ़

कालीचरण वार्ष्णेय वने उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उ प्र के जिला चैयरमेन

कालीचरण वार्ष्णेय वने उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उ प्र के जिला चैयरमेन

*31सदस्यीय मेलरोज वाईपास व्यापार मंडल का हुआ गठन*
उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उ प्र अलीगढ़ की एक बैठक मेलरोज वाईपास पर आहूत की गई। जिसमें प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल जी के निर्देश पर वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा ने वरिष्ठ नेता कालीचरण वार्ष्णेय को जिला चैयरमेन मनोनीत कर फूल मालाओं व मुकुट पहनाकर उनका स्वागत किया गया तथा मैलरोज वाईपास व्यापार मंडल का विधिवत गठन किया।जिसमें अध्यक्ष- प्रदीप वर्मा, महामंत्री- युवराज गौतम, हरेंद्र सिंह कोषाध्यक्ष योगेश वाष्र्णेय वरिष्ठ उपाध्यक्ष- विपिन कुमार, उपाध्यक्ष- हेमंत कुमार, वीरेंद्र सिंह, मुकेश चौहान, हरिओम वाष्र्णेय,राहूल शर्मा मंत्री- पुष्पेंद्र वार्ष्णेय, धर्मवीर सिंह नवनीत कुमार आशु वर्मा रामपाल सिंह सचिन वाष्र्णेय सगंठन मंत्री धर्मेंद्र कुमार गौरव कुमार संजय वशिष्ट बंटी गुप्ता प्रचार मंत्री- ललित शर्मा राहुल शर्मा कार्यकारिणी सदस्य- राममूर्ति वार्ष्णेय अजय पाल वर्मा अरविंद तिवारी शैलेंद्र वर्मा ओमप्रकाश सिंह भारत वाष्र्णेय पवन कुमार कश्यप गोपाल सिंह तिलोकचंद आदि 31सदस्यीय कार्यकारिणी मनोनीत कर शुभकामनाएं प्रेषित कर स्वागत किया।
प्रदेव वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप गंगा ने कहा कि व्यापारियों को संगठित होना समय की महती आवश्यकता है हमारी एकजुटता ही हमें सरकार व सरकारी काले कानूनों के मकड़जाल से आजादी दिला सकती है संगठन में वढी ताकत होती है अगर हम संगठित रहेंगे तो सभी प्रकार के सर्वे छापों का डटकर विरोध करते हुए किसी भी व्यापारी का शोषण उत्पीड़न नहीं होनै देंगें इसलिए हमें हर हाल में अपने मान सम्मान सुरक्षा के लिए एकजुट रहना है।
महानगर अध्यक्ष जयगोपाल वीआईपी ने कहा कि सगंठन का विस्तार किया जा रहा है प्रत्येक क्षेत्र में ईकाईयों का गठन कर उर्जावान व्यापारियों को जिम्मेदारी देकर व्यापार मंडल को ओर अधिक मजवूती प्रदान का कार्य हम सभी मिलकर कर रहे़ है।
प्रदेश संगठन मंत्री हरिकिशन अग्रवाल ने सभी नवमनोनित को वधाई दी तथा कहा कि व्यापार मंडल को धारदार बनाने की जिम्मेदारी अव आपकी भी है।जल हम सभी मिलकर काम करेंगे तो अधिकारियों की हिम्मत नहीं है कि हमारे वाजारो में आकर किसी भी प्रकार का उत्पीड़न कर सकें।
नवनियुक्त जिला चैयरमेन कालीचरण वार्ष्णेय ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि व्यापारी समाज के लिए हर वक्त कंधे से कंधा मिलाकर काम करूंगा।
इस अवसर पर महानगर चैयरमेन अमित सर्राफ, अलीगढ़ मंडल अध्यक्ष विष्णु भैया, महामंत्री अजयराज लिथो, युवा मंडल अध्यक्ष दुर्वेश वाष्र्णेय,जिला महामंत्री शिवकुमार पाठक विनय गुप्ता, महानगर महामंत्री आलोक प्रताप सिंह जिला संयुक्त महामंत्री संजीव अग्रवाल , जिला कोषाध्यक्ष अनिल बंसल, युवा जिला अध्यक्ष संतोष वार्ष्णेय,मुनेश पाल सिंह, उमेश गौड़, अरुध गोयल,राहूल मित्तल,राजेश गर्ग, संगीता वाष्र्णेय,प्रिया सिंह चौहान नगहित परवीन,प्रदीप कूलर,अनिल गुप्ता, योगेश वाष्र्णेय आदि वृहद संख्या में व्यापारी उपस्थित थे।

Related posts

Ramkumar pushes Cilic before defeat, Prajnesh bites dust, India trail 0-2 against Croatia

cradmin

अलीगढ़ को मिला अपना पहला आयरनमैन

Tiger Command

अलीगढ़ की बेटी ने एक बार फिर अलीगढ़ में कराई यूपी स्टेट कुश्ती प्रतियोगिता प्रतियोगिता

Tiger Command

Leave a Comment