अलीगढ़

जिला पंचायत अध्यक्ष, एमएलसी एवं मण्डलायुक्त ने तीन दिवसीय विराट किसान मेले का कृष्णांजलि में किया शुभारम्भ

जिला पंचायत अध्यक्ष, एमएलसी एवं मण्डलायुक्त ने तीन दिवसीय विराट किसान मेले का कृष्णांजलि में किया शुभारम्भ
– टाइगर कमांड
अलीगढ़ : कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम योजनान्तर्गत तीन दिवसीय विराट किसान मेले का आयोजन कृष्णांजलि सभागार में किया जा रहा है। किसान मेले में आगरा एवं अलीगढ़ मण्डल के किसानों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं, तकनीकी जानकारियों, अनुदानों के संबंध में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कृषि वैज्ञानिकों एवं विषय विशेषज्ञों द्वारा अवगत कराया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजय सिंह, एमएलसी डा0 मानवेन्द्र प्रताप सिंह एवं मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा द्वारा मॉ0 सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किसान मेले का शुभारम्भ किया गया। इससे पूर्व उन्होंने मेले में लगाये गये स्टॉल्स का भी अवलोकन किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजय सिंह ने कहा कि सरकार किसानों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील है। वर्तमान सरकार द्वारा किसानों की समस्याओं के निराकरण के साथ-साथ सम्मान राशि भी प्रदान की जा रही है। किसानों की आय में वृद्धि हो इसके लिये शासकीय प्रयासों के साथ ही वैज्ञानिकों द्वारा तकनीकी प्रयास भी किये जा रहे हैं। केसीसी, फसल सुरक्षा बीमा, पशुपालन बीमा एवं खाद पर सब्सिडि प्रदान कर किसानों को आर्थिक रूप से सबल बनाया जा रहा है।
एमएलसी डा0 मानवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार निरंतर कोशिस कर रही है कि किसानों की आमदनी बढ़े, इसके लिये सरकार के साथ किसानों को भी आगे आना होगा। आर्थिक उन्नति के लिये जो साधन एवं तकनीक सरकार द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे हैं, उनका लाभ उठायें। परम्परागत खेती को छोड़ जैविक एवं प्राकृतिक खेती की ओर आगे बढ़े, सरकार सब्सिडी भी दे रही है।
मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा ने कहा कि किसान मेले का उद््देश्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं, नवीन तकनीक, विधियों, जानकारियों एवं वैज्ञानिकों द्वारा की गयी नई-नई खोजों को आपसे साझा करना है। उन्होंने टिकाऊ खेती के लिये कृषि विविधिकरण की ओर बढ़ने की सलाह देेते हुए कहा कि इससे सिर्फ आपकी आय ही नहीं बढ़ेगी बल्कि उत्पादकता बढ़ने के साथ ही मिट््टी की सेहत भी सुधरेगी।
केवीके वैज्ञानिक डा0 सुधीर सारस्वत ने फसलोत्पादन बढ़ाने के लिये जीवांश कार्बन को बढ़ाने की बात कही। उन्होंने परम्परागत खेती के साथ ही सब्जी उत्पादन, बागवानी की तरफ ध्यानाकर्षण देने पर बल देते हुए विभिन्न प्रकार के उर्वरकों के प्रयोग के बारे में भी बताया। डा0 नेत्रपाल मलिक ने खाद-बीज और पानी के प्रबंधन पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि अंधाधुंध रासायनिक खादों के प्रयोग से धरती बंजर होती जा रही है। मिट्टी भी हमारी ही तरह जीवित संरचना है, इसमें पोषक तत्वांे के अलावा सूक्ष्म जीव भी होते हैं, जिनके समाप्त हो जाने से फसलों पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। डा0 अशरफ अली ने फसल सुरक्षा, कम लागत में अधिक उत्पादन एवं बागवानी के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि विभिन्न प्रकार के वायरस को रोकने के लिये खरपतवार नियंत्रण बहुत जरूरी है। सीवीओ डा0 बी0पी0 सिंह ने राशि पशुधन बीमा योजना, मिशन 75 क्रत्रिम गर्भाधान योजना, पशुपालन घटके के तहत केसीसी समेत विभिन्न प्रकार के टीकाकरण एवं जियोटैग के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई।
संयुक्त निदेशक कृषि राकेश बाबू ने विराट किसान मेले में आये सम्मानित अतिथियों एवं किसानों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने गुरूवार को भी किसानों को आमंत्रित करते हुए आज कि कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 मोटा अनाज उत्पादन वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। सभी किसान भाई उच्च गुणवत्ता का बीज प्राप्त कर समय से बुवाई सुनिश्चित करें। कार्यक्रम का संचालन आसेटी प्रबंधक अतुल कुमार द्वारा किया गया।

Related posts

फ़िल्म ‘मिशन ओवर’ का मुहूर्त शूट आज

Tiger Command

नवागत नगर आयुक्त से मिलें व्यापार मंडल के पदाधिकारी स्वागत कर समस्याओं के निदान की मांग की

Tiger Command

स्मार्ट सिटी पर अलीगढ़ में उपमुख्यमंत्री की स्मार्ट बैठक…

Tiger Command

Leave a Comment