सम्पूर्ण समाधान दिवस के लिये 03 माह का रोस्टर जारी
*संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील अतरौली में 07 जनवरी को*
*सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की करेंगे समीक्षा*
*डीएम द्वारा सीएचसी छर्रा में हैल्थ एटीएम का किया जाएगा शुभारम्भ*
अलीगढ़ ; प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशों के क्रम में माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस का रोस्टर अपर जिलाधिकारी नगर मीनू राणा द्वारा जारी किया गया है। जारी रोस्टर के अनुसार 07 जनवरी को जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह द्वारा तहसील अतरौली में जन समस्याओं का निराकरण कराया जाएगा। इसी प्रकार डीएम द्वारा 21 जनवरी को तहसील खैर में, 04 फरवरी को तहसील कोल में, 20 फरवरी को तहसील इगलास में, 04 मार्च को तहसील गभाना में और 18 मार्च को तहसील अतरौली में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की जाएगी।
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक अतरौली एनेक्सी भवन में 07 जनवरी को दोपहर 12 बजे से की जाएगी। तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा सीएचसी छर्रा में हैल्थ एटीएम का शुभारम्भ किया जाएगा।