DM की अध्यक्षता में जिलास्तरीय नव प्रदर्शनी 20 जनवरी को आईआईएमटी में
*प्रतिभागी अपने साथ लाएं बैंक पासबुक एवं आधार कार्ड की छायाप्रति*
अलीगढ़ : जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में असंगठित क्षेत्र के नवप्रवर्तकों के लिये जिला विज्ञान क्लब अलीगढ़ द्वारा जिला स्तरीय नव प्रदर्शनी एवं नव प्रवर्तन जागरूकता कार्यक्रम आयोजन आई0आई0एम0टी0 कॉलेज में 20 जनवरी को प्रातः 10ः00 बजे से किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी अंकित खण्डेलवाल ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि असंगठित क्षेत्रों में बिना किसी बाहरी आर्थिक और तकनीकी मदद से कोई नवीनतम अविष्कार करने वाले नवप्रवर्तकों को सबल बनाने के लिये जिला विज्ञान क्लब द्वारा नवप्रवर्तन के लिये जिला स्तरीय नव प्रवर्तक प्रदर्शनी का प्रदर्शन किया जा रहा है। कार्यक्रम का मुख्य उद््देश्य आमजन को नवप्रवर्तन के प्रति जागरूक करना है जिससे अधिक से अधिक लोग नवप्रवर्तन गतिविधियों का महत्व जान सकें। इस नवप्रवर्तन प्रदर्शनी के चयनित प्रतिभागी को पुरस्कार स्वरूप धनराशि उनके बैंक खाते में प्रदान की जाएगी, ऐसे में प्रतिभागी अपने पासबुक एवं आधार कार्ड की फोटोप्रति अवश्य लेकर आयें। कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिये जिला समन्वयक जिला विज्ञान क्लब राजीव कुमार अग्रवाल से दूरभाष नम्बर 8938884515 पर सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है। इसके साथ ही 16 जनवरी तक नवप्रवर्तन प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों की सूची डॉ अवनीश कुमार शर्मा के व्हाटसअप नम्बर 9410079715 पर विस्तृत जानकारी के साथ प्रेषित कराना सुनिश्चित करें।