अपराधदिल्ली

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के निक्कमेपन की इंतहा,31 दिसम्बर की रात दिल्ली में कोई सड़क दुर्घटना में मौत ही नही?

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के निक्कमेपन की इंतहा,31 दिसम्बर की रात दिल्ली में कोई सड़क दुर्घटना में मौत ही नही?
– योगेश भारद्वाज
नई दिल्ली : जहां पूरी दिल्ली सहित देश मे दिल्ली पुलिस की थू थू हो रही है। तो वही दिल्ली पुलिस के एक और विभाग दिल्ली ट्रेफिक पुलिस का भी एक निकम्मापन सामने आया है। मतलब ये ट्रेफिक पुलिस जो झट से दिल्ली में किसी भी रेड लाइट के पास छुप कर आपकी गाड़ी के सामने अचानक आगे आकर चालान काट देती है। उसी ट्रेफिक पुलिस ने बताया है कि 31 दिसम्बर 1 जनवरी की दरम्यानी रात के बीच दिल्ली में कोई भी सड़क दुर्घटना ही नही हुई और ना ही किसी की मौत हुई। जबकि पूरे देश को पता है कि इस रात को दिल्ली में क्या हुआ था।
बरहाल 1 जनवरी के रोज़ दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक ट्वीट करके नए साल के मौके पर अपनी इसी सजगता की जानकारी दी। पुलिस ने लिखा कि यातायात नियमों का उल्लंघन रोकने के लिए 31 दिसंबर 2022 को एक विशेष अभियान चलाया गया था। जिसका उद्देश्य था –
– मोटरसाइकिल स्टंट्स
– ओवर स्पीड वाहन
– आड़ी-तिरझी, गैरज़िम्मेदार और खतरनाक तरीके से ड्राइविंग पर लगाम लगाना।
इसके लिए स्थानीय पुलिस, दिल्ली पुलिस और पुलिस कंट्रोल रूम से मदद ली गई थी। एक दर्जन से ज़्यादा इलाकों में कुल 1 हज़ार 329 वाहन चालकों पर पुलिस कार्रवाई हुई। इनमें –
– शराब पीकर गाड़ी चलाने के 318 मामले
– खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने के 175 मामले
– रॉन्ग साइड गाड़ी चलाने के 55 मामले
– टू व्हीलर पर 3 लोग बैठाने के 47 मामले
– नाबालिग़ों के गाड़ी चलाने के 70 मामले
– बिना हेलमेट टू व्हीलर चलाने के 664 मामले सामने आए. पुलिस ने 53 गाड़ियां ज़ब्त भी कर लीं।
देख लीजिए सजग पुलिस की पुलिसिंग….

Related posts

200 बेड के साथ अंबेडकर अस्पताल  शुरू, सभी बेड पर आँक्सीजन उपलब्ध: केजरीवाल

Tiger Command

एसडीएम कोतवाली की क्या मजबूरी, एक साल से नही की अवैध बोरबेल पर कोई कार्यवाही? शिकायतकर्ता एन जी टी जाने की तैयारी में

Tiger Command

साईबर क्राइम जागरूकता पर केंद्रित रहा ‘ वूमनिया ‘

Tiger Command

Leave a Comment