शास्त्री नगर से गीदड़ भभकी और ब्लेकमेल से गरीबों का राशन छीनने वालो के दिन लदे, बौखलाए ब्लेकमेलर, एक फर्जी अपटूडेट भी शामिल
– टाइगर कमांड
दिल्ली : शास्त्री नगर में ऐसे कुछ लोगो का पर्दाफाश हुआ है। जो गरीबों के राशन पर डाका डाल रहे थे। वो भी गीदड़ भभकी और राशन की दुकान वालो को ब्लैकमेल करके यह खेल काफी लंबे समय से चल रहा था। इसमे एक फर्जी अपटूडेट जिसके पास राशन कार्ड ही नही वो और उसका गैंग भी शामिल है। लेकिन यह पर्दाफास हो चुका है। राशन की दुकान का नाम ना छापने की शर्त पर बताया गया है। कि यहाँ एक राशन की दुकान पर एक राशन वाले को पिछले लंबे समय से नशे की लत लगाकर उसके राशन की दुकान से कुन्तलों राशन गायब करके कुछ ब्लेकमेलर अपना घरबार चला रहे थे। इसमे एक फर्जी अपटूडेट भी शामिल था जिसके पास राशन कार्ड नही था लेकिन फिर भी वो गीदड़ भभकी से इस राशन वाले को ब्लैकमेल वर्षो से कर रहा था। जिससे गरीबों के राशन पर यह डकैत डकैती डाल रहे थे। लेकिन पर्दाफास तब हुआ जब यह राशन वाला बीमार हो गया और इस दुकान की देखरेख उसके परिवार ने अपने हाथों में ली तो उन्हें पता लगा कि यहाँ तो वर्षो से लूट हो रही थी। तब जाकर इस दुकान से ब्लैकमेलरों का राज खुला जब इन ब्लेकमेलर की गीदड़ भभकी इस दुकान पर काम नही आई तो उन्होंने इस दुकान का राशन उतरने का वीडियो बनाकर राशन वाले को ब्लैकमेल करने की कोशिस की लेकिन यह कोशिस अब बेकार हो चुकी है। क्योंकि अब इस दुकान का संचालन सही हाथों में आ गया है। और विभाग पूरी निगरानी रखे हुए है।