राहुल गांधी की 5 डिग्री में टीशर्ट पर ज्ञान देने वाले नही जानते ये सब शारीरिक हार्मोन्स से सम्बंधित होता है।
– टाइगर कमांड
नई दिल्ली : कई दिनों से सोशल मीडिया पर देख रहा हु । की राहुल गांधी की टीशर्ट पर बहुत ही गंभीर बहस चल रही है। कि 5 डिग्री के तापमान में भी राहुल जी तपस्वी हो गए है..आदि आदि। ये बात ठीक है कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा से विरोधियों और उनका मजाक उड़ाने वालो को करारा जबाब तो दिया है। और मुझ जैसे 46 साल के युवा को सोचने पर मजबूर कर दिया है। कि आखिर फिट कैसे रहा जाता है। लेकिन 5 डिग्री में एक टीशर्ट में रहने को तपस्वी बताना मुझे कुछ अजीब लगा क्योकि मेरे ऐसे कई दोस्त है। जो आज भी 5 डिग्री में एक आधी बाजू की कमीज में रहते है। उनसे मेने पूछा तो उन्होंने बताया कि उनको सर्दी लगती है नही है।
previous post