दिल्ली

राहुल गांधी की 5 डिग्री में टीशर्ट पर ज्ञान देने वाले नही जानते ये सब शारीरिक हार्मोन्स से सम्बंधित होता है

राहुल गांधी की 5 डिग्री में टीशर्ट पर ज्ञान देने वाले नही जानते ये सब शारीरिक हार्मोन्स से सम्बंधित होता है।
– टाइगर कमांड
नई दिल्ली : कई दिनों से सोशल मीडिया पर देख रहा हु । की राहुल गांधी की टीशर्ट पर बहुत ही गंभीर बहस चल रही है। कि 5 डिग्री के तापमान में भी राहुल जी तपस्वी हो गए है..आदि आदि। ये बात ठीक है कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा से विरोधियों और उनका मजाक उड़ाने वालो को करारा जबाब तो दिया है। और मुझ जैसे 46 साल के युवा को सोचने पर मजबूर कर दिया है। कि आखिर फिट कैसे रहा जाता है। लेकिन 5 डिग्री में एक टीशर्ट में रहने को तपस्वी बताना मुझे कुछ अजीब लगा क्योकि मेरे ऐसे कई दोस्त है। जो आज भी 5 डिग्री में एक आधी बाजू की कमीज में रहते है। उनसे मेने पूछा तो उन्होंने बताया कि उनको सर्दी लगती है नही है।

Related posts

शास्त्री नगर में नई सीवर लाइनों के लिए निगम पार्षद ने कहा लोग बताये हम देगे नई सीवर लाइन

Tiger Command

उत्‍तर रेलवे ने कांगड़ा घाटी में नैरोगेज हैरिटेज रेल लाइन पर रेल सेवाएं बहाल करने की योजना बनाई

Tiger Command

दिल्ली पुलिस का ACP, SHO और ASI निलंबित ACP पर बलात्कार का आरोप

Tiger Command

Leave a Comment