बोर्ड पर लगे थे सदर विधायक के फोटो, सांसद हर्षवर्धन ने अपने चिपका दिए,लोगो ने पूछा क्या ये सांसद है?
– टाइगर कमांड
दिल्ली : राजनीति में कई बार कुछ घटना अनजाने में हो जाती है। तो कुछ जान बूझकर कर दी जाती है। ऐसा ही कुछ चाँदनी चौक के सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन के साथ शास्त्री नगर में हुआ है। यहाँ कुछ समय पूर्व PWD की और से क्षेत्र के महत्वपूर्ण स्थानों के नाम के सूचक बोर्ड लगाए गए थे। जिस पर सदर विधायक सोमदत्त और तत्कालीन निगम पार्षदा बबिता के फोटो लगे थे। लेकिन निगम चुनाव के बाद निवर्तमान पार्षदा चुनाव हार गई। और वार्ड 70 से यह चुनाव भाजपा के मनोज जिंदल जीत गए। चुनाव के कुछ दिनों बाद ही PWD के इन स्थान सूचक बोर्डो पर अचानक कुछ असमाजिक तत्वों ने सदर विधायक के फोटो के ऊपर सांसद हर्षवर्धन के फोटो चिपका दिए जैसे चुनाव MP का हुआ हो और विधायक की जगह MP जीता हो। यह सब जानकारी जब PWD के अधिकारियों से ली गयी तो पता चला कि उनके तरफ से ऐसा कुछ नही किया गया है। और वो इस मामले को सख्ती के साथ देखेगे।
बरहाल क्षेत्र में चर्चा है कि जब सांसद यहाँ पूरे 5 साल नज़र नही आये हो और क्षेत्र में विधायक के फोटो पर अपनी फोटो लगवा रहे हो तो इससे सिर्फ सांसद की ही हँसई हो रही है। कि क्या सांसद के फोटो विधायक के फोटो पर लगवाने की सांसद ने अपनी सहमति दी थी? लोगो मे चर्चा है कि ये क्या सांसद है जिनको पिछले 5 साल से क्षेत्र में देखा ही नही।