जीएसटी अधिकारी सरकार की मंशा के विरुद्ध कर रहे हैं व्यापारियों का उत्पीड़न
– अलीगढ़ कार्यालय
अलीगढ़ : उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश अलीगढ़ एक आवश्यक बैठक होटल दा कोल वाराद्वारी पर जिलाध्यक्ष व प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप गंगा की अध्यक्षता में आहूत की गई।
वैठक में जीएसटी अधिकारियों द्वारा वेवजह छापामारी कर भययुक्त माहोल नवाने की कठोर शब्दों में निन्दा की गई।
जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा ने कहा कि व्यापार कर वैट में व्यापारियों को 5 लाख तक का व्यापार करने पर व्यापार कर से मुक्त रखा गया जबकि जीएसटी में 40लाख तक का व्यापार जीएसटी के दायरे से बाहर रखा गया है। लेकिन अधिकारीगण अपनी मनमानी के तहत सर्वे छापों के माध्यम से उधमियों वह व्यापारियों को जीएसटी में पंजीकरण कराने के लिए मजवूर कर रहे हैं इसे कतई भी वर्दास्त नहीं किया जाएगा।
महानगर अध्यक्ष जयगोपाल वीआईपी ने कहा कि सर्वै छापों के नाम पर व्यापारियों का शोषण वर्दाश्त नहीं होगा।
सर्वे छापे में केवल आई टी सी का मिलान न होना बताया जा रहा है। प्रतिष्ठानों के गेट वंद कर कार्यावाही की जा रही है। रिफंड मामलों में भ्रष्टाचार पूरी तरह से हावी है।
अधिकारी सरकार को बदनाम करने राह पर चल पड़ें है।
अतिशीघ्र व्यापार मंडल सम्पूर्ण प्रदेश में जीएसटी कार्यालयों पर घेराव व प्रदर्शन करने को बाध्य होगा।
वैठक में जिला संयुक्त महामंत्री संजीव अग्रवाल,पवन गुप्ता, आशुतोष वार्ष्णेय एड, राजीव माहेश्वरी,यतीश वाष्र्णेय,केलाश वाष्र्णेय, सन्तोष डिव्वा,अनिल वसंल, यश कुमार वावा, संजीव सांवरिया,अर्जुन गोयल, रविंद्र जैन, राहुल वार्ष्णेय, राजीव अग्रवाल,गिरीश वाष्र्णेय,आदि थे।