दिल्ली

सदर बाजार की BLO को अभी तक नही दिया गया चुनावी ड्यूटी का पैसा,नई शर्ते लगाई

सदर बाजार की BLO को अभी तक नही दिया गया चुनावी ड्यूटी का पैसा,नई शर्ते लगाई
– टाइगर कमांड
दिल्ली : सदर बाजार विधानसभा क्षेत्र के कालिदास मार्ग स्थित चुनाव कार्यालय पर अभी तक चुनावी ड्यूटी करने वाली BLO को अभी तक ड्यूटी का पैसा नही देने का मामला प्रकाश में आया है। यहाँ निगम चुनाव को हुए 2 दिन बीत चुके है लेकिन अभी तक BLO को उनकी चुनाव ड्यूटी का 3 हज़ार रुपए अभी तक नही दिए गए है। जब इस मामले में BLO ने इलाके के चुनाव अधिकारी से पूछा तो उनका कहना था कि अभी तक राज्य निर्वाचन आयोग से पैसे आये ही नही है। उल्टा चुनाव अधिकारी ने एक नया फरमान अपनी तरफ से जारी कर दिया कि सभी BLO मतदाता पर्चियों की वितरित करने की रिसिविंग स्लिप की PDF बनाकर भेजे। जबकि ऐसा कोई नियम चुनाव में अन्य किसी चुनाव अधिकारी के कार्यलय पर था ही नही। इस तरह का दिल्ली में यह पहला मामला है। जबकि दिल्ली की अन्य सभी BLO को 3 हज़ार रुपये चुनावी ड्यूटी के मिल चुके है।

Related posts

शहीद उधम सिंह स्कूल के कथित भ्र्ष्टाचार की खबर को फर्जी पत्रकार ने अवैध उगाही से जोड़ा,उसके खिलाफ ही दर्ज है थाने में केस

Tiger Command

धूमधाम के साथ मनाया गया चांदनी चौक भाजपा के जिलाध्यक्ष विकेश सेठी का जन्मदिन, अनाथ बच्चो को खिलाया केक

Tiger Command

शास्त्री नगर में नई सीवर लाइनों के लिए निगम पार्षद ने कहा लोग बताये हम देगे नई सीवर लाइन

Tiger Command

Leave a Comment