दिल्ली

कल ईवीएम में कैद हो जाएगी उम्मीदवारों की किस्मत,7 को खुलेगा राजयोग

कल ईवीएम में कैद हो जाएगी उम्मीदवारों की किस्मत,7 को खुलेगा राजयोग
– इस बार निगम चुनाव में निगम से अलग गैस सिलेंडर रेट,बिजली,पानी की सब्सिडी का मुद्दा भी रहेगा हावी
– योगेश भारद्वाज
नई दिल्ली : कल सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5.30 बजे तक निगम चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। जबकि यह किस्मत किसका राजयोग बनेगी इसका फैसला 7 दिसम्बर को हो जाएगा।
खैर आपको बता दे कि वैसे तो है यह निगम चुनाव लेकिन इस बार इस निगम चुनाव में इसके इतर मुद्दे भी चुनावी फिजाओं में उड़ रहे है। जिसमे गैस सिलेंडर के रेट,बिजल,पानी की सब्सिडी जारी रखने जैसे मुद्दे भी लोगों की जबान पर है। निगम चुनावों में इस बार सीधी टक्कर आप-भाजपा में तो मानी जा रही है। लेकिन कांग्रेस को कमजोर समझना दोनो पार्टियों की भूल होगी। जो भी हो इस बार 250 सीट पर यह टक्कर है देखना होगा कि आप का कूड़े का पहाड़, वसूली बंद करने जैसे मुद्दों पर तो भाजपा के साफ-सफाई,ऑनलाइन निगम जैसे मुद्दों पर जनता किस पर मोहर लगाती या फिर कांग्रेस का चमकती दिल्ली वाला नारा क्या कमाल दिखाता है। यह तो अब 7 दिसम्बर को ही पता चलेगा।

Related posts

‘No Time to Die’ trailer shot may have given a glimpse of the upcoming Nokia 8.2 5G smartphone

cradmin

48 घंटे में दिल्ली को पानी नहीं मिला तो मुख्यमंत्री के घर का पानी कनेक्शन काटेंगे : आदेश गुप्ता

Tiger Command

This woman creates eco-friendly cotton pads for unpriviledged women at home

cradmin

Leave a Comment