दिल्ली

जय गोपाल वीआईपी बने उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उप्र के महानगर अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह व आशीष डिस्पोजल को महानगर महामन्त्री की जिम्मेदारी

जय गोपाल वीआईपी बने उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उप्र के महानगर अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह व आशीष डिस्पोजल को महानगर महामन्त्री की जिम्मेदारी!
अलीगढ़: उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उत्तर प्रदेश (पंजी0) के प्रान्तीय अध्यक्ष लोकेश कुमार अग्रवाल ने आज होटल रूबी, पुराना बस स्टैण्ड के सामने जी.टी. रोड़, अलीगढ़ पर एक प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए महानगर के नवीन पदाधिकारियों की नियुक्ति की घोषणा की। वरिष्ठ व्यापारी नेता श्री जय गोपाल वीआईपी को महानगर अध्यक्ष एवं श्री प्रमोद कुमार सिंह व आशीष डिस्पोजल को महानगर महामन्त्री नियुक्त करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि *जय गोपाल वीआईपी महानगर अध्यक्ष* के पद पर कार्य करते हुए महानगर के व्यापारियों की सुरक्षा व सम्मान की रक्षा करने में सफल होंगे। तथा अतिशीघ्र ही महानगर की कार्यकारिणी बनाकर विस्तार करेंगे।
अलीगढ़ पहुंचने पर व्यापारियों ने प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल का पगड़ी, व माला अंगवस्त्र पहनाकर वह गदा देकर भव्य स्वागत किया।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि स्थानीय निकाय के चुनाव आने वाले है। चुनाव के समय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा व्यापारियों की गाड़ी को रोककर चैकिंग के नाम पर परेशान किया जाता है तथा व्यापारीयो के व्यापारिक इस्तेमाल में आने वाले के धन को भी चुनावों के दौरान जमा करा लिया जाता है, जिसे वापिस लेने के लिए व्यापारी को एक लम्बी एवं जटिल कानूनी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। व्यापारी का धन सरकारी खाते में जमा हो जाने से उसके कारोबार पर बुरा प्रभाव पड़ता है।
सरकार व चुनाव आयोग द्वारा मण्डी समिति में काम कर रहे व्यापारियों की दुकान व गोदामों को चुनावी कार्य के लिए अधिगृहीत कर लिया जाता है, जिससे व्यापारियों का कारोबार बन्द हो जाता है तथा मण्डी का सभी कार्य प्रभावित होता है। व्यापारी को स्टाफ की तनख्वाह, बिजली का बिल, बैंक का व्याज व अन्य खर्चों के लिए कोई सहायता राशि सरकार से नहीं दी जाती है। दुकान व गोदाम अधिगृहण हो जाने के कारण व्यापारी के माल व पेमेन्ट का आना जाना बन्द हो जाता है। इस प्रकार की प्रक्रिया से व्यापारी पूर्णतः तबाह व बर्बाद हो जाता है। व्यापार मण्डल ने निर्णय लिया है कि मण्डी की दुकानों का चुनाव के लिए अधिगृहण के विरोध में तथा चुनाव के दौरान व्यापारियों द्वारा ले जाए जा रहे धन को जमा कराने के विरोध में व्यापार मण्डल मा0 मुख्य मन्त्री उत्तर प्रदेश सरकार, लखनऊ व चुनाव आयोग को एक मॉग पत्र दिनांक 18.11.2022 को जिलाधिकारी के माध्यम से सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में भेजा जाएगा। यदि सरकार व चुनाव आयोग का कोई निर्णय व्यापारियों के पक्ष में नहीं आता है तो आन्दोलन की रणनीति बनाकर पूरे प्रदेश में व्यापक आन्दोलन किया जायेगा।
*प्रदीप गंगा वरिष्ठ प्रान्तीय उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष,* अलीगढ़ ने कहा कि जी.एस.टी. के अधिकारियों द्वारा एस.आई.बी. के छापों के माध्यम से व्यापारियों का नाजायज उत्पीड़न किया जा रहा है तथा मानवीय भूल को आधार बनाकर व्यापारियों की गाड़ी रोककर अवैध वसूली न होने पर जुर्माना जमा कराया जा रहा है। व्यापार मण्डल शीघ्र आयुक्त वाणिज्यकर से लखनऊ भेंट कर व्यापारी उत्पीड़न पर लगाम लगाने की मॉग करेगा। यदि व्यापारियों का उत्पीड़न इसी प्रकार जारी रहेगा, तो जी.एस.टी. के अधिकारियों की मनमानी के विरोध में एक आन्दोलन चलाया जाएगा। प्रैस वार्ता में मुख्य रूप से उपस्थित श्री दीपू गर्ग, जिला अध्यक्ष, ईं. रत्नाकर आर्य प्रदेश वरिष्ठ मंत्री, महानगर चैयरमेन अमित सर्राफ, शिवकुमार पाठक, दुर्वेश वार्ष्णेय, अनिल वसंल, विवेक मित्तल, राकेश वाष्र्णेय, मुकेश किंग इंडिया, मुनेश पाल सिंह, संजीव अग्रवाल, मुकेश वर्मा,प्रदीप कूलर, गोपाल राजपूत,विकास वार्ष्णेय, अमित सारस्वत हिरदेश गुप्ता, विपिन गुप्ता, सुंदर वार्ष्णेय, अनुज जिंदल, आलोक प्रताप सिंह, नीरज सिंह, विशाल बंटी, अतुल वार्ष्णेय, भुवनेश दयाल, संजीव सिंघल, सुमित एडमिन,गोरव गुप्ता, राहूल मित्तल , रविंद्र जोशी आदि सैकड़ों व्यापारी उपस्थित थें।

Related posts

ऊधमसिंह स्कूल कमेटी चुनाव में बाप-बेटे एक ही पोस्ट पर आमने-सामने,97 प्रतिशत परिवार के सदस्य ही मैदान में

Tiger Command

प्रोजेक्ट चीता, इस प्रजाति को भारत के अपने ऐतिहासिक निवास-स्थल में फिर से स्थापित करेगा

Tiger Command

रामनवमी के शुभ अवसर पर लॉन्च हुआ आदिपुरुष का दिव्य पोस्टर

Tiger Command

Leave a Comment